Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 BYD Atto 3 Launched In India New Prices and Upgrades

521Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार का नया मॉडल लॉन्च, पहले 3000 ग्राहकों को पुरानी वाली कीमत में मिलेगी

  • BYD लॉन्च के बाद अट्टो 3 ने भारत में 3,100 से अधिक यूनिट बेची हैं। लेटेस्ट अपग्रेड का उद्देश्य इसे ग्राहकों के लिए और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाना है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
521Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार का नया मॉडल लॉन्च, पहले 3000 ग्राहकों को पुरानी वाली कीमत में मिलेगी

देश के अंदर इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में अपना दबदबा रखने वाली चीनी कंपनी BYD ने कुछ मॉडल को अपडेट किया है। दरअसल, कंपनी ने BYD अट्टो 3 (Atto 3) SUV को पहली एनीवर्सिरी के मौके पर अपने मॉडल ईयर (MY) 2025 रिफ्रेश के तौर पर इस SUV को अपग्रेड कर दिया है। कंपनी ने नए अपग्रेड परफॉर्मेंस को बेहतर करने, पैसेंजर को ज्यादा आराम देने और टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए किया है। भारतीय EV सेक्टर में ये चेंजेस BYD की को नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाएंगे।

BYD लॉन्च के बाद अट्टो 3 ने भारत में 3,100 से अधिक यूनिट बेची हैं। लेटेस्ट अपग्रेड का उद्देश्य इसे ग्राहकों के लिए और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाना है। नए अपडेट में से एक बिल्कुल नया ब्लैक इंटीरियर है जिसमें वेंटीलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट हैं, जो प्रीमियम कम्फर्ट को बढ़ाती हैं। अट्टो 3 में एक एडवांस्ड लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) लो-वोल्टेज बैटरी भी मिलती है, जो वजन में 6 गुना हल्की, 5 गुना बेहतर सेल्फ-डिस्चार्ज परफॉर्मेंस और 15 साल की लाइफटाइम देती है। ये इसके स्थायित्व और विश्वसनीयता को भी सुनिश्चित करती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
BYD Atto 3

BYD Atto 3

₹ 24.99 - 33.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XEV 9e

Mahindra XEV 9e

₹ 21.9 - 30.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG ZS EV

MG ZS EV

₹ 18.98 - 26.64 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Harrier EV

Tata Harrier EV

₹ 22 - 25 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:इस इलेक्ट्रिक 2W कंपनी को मिली 617% की ग्रोथ; ये ओला, चेतक, आईक्यूब या एथर नहीं

BYD एनीवर्सिरी सेलिब्रेशन के चलते अट्टो 3 MY2025 के पहले 3,000 ग्राहकों को 2024 एक्स-शोरूम कीमतों पर ही मिल जाएगी। बुकिंग 30,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है। अट्टो 3 की कीमतें वैरिएंट के आधार पर 24.99 लाख रुपए से लेकर 33.99 लाख रुपए तक हैं। अट्टो 3 तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इनमें से प्रत्येक अलग-अलग बैटरी कैपेसिटी और रेंज के आंकड़े अलग हैं।

अपडेटेड अट्टो 3 की कीमतें और रेंज

बात करें अट्टो 3 डायनामिक वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है। इसमें 49.92kWh बैटरी कैपेसिटी का पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर इसकी ARAI सर्टिफाइट रेंज 468km और NEDC सर्टिफाइट रेंज 410km है।

ये भी पढ़ें:अंगद की तरह पैर जमाकर बैठी है ये SUV, इसे हिलाना दूसरे मॉडल के बस में नहीं!

अट्टो 3 प्रीमयम वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 29.85 लाख रुपए है। इसमें 60.48kWh बैटरी कैपेसिटी का पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर इसकी ARAI सर्टिफाइट रेंज 521km और NEDC सर्टिफाइट रेंज 480km है।

अट्टो 3 सुपीरियर वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपए है। इसमें 60.48kWh बैटरी कैपेसिटी का पैक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर इसकी ARAI सर्टिफाइट रेंज 521km और NEDC सर्टिफाइट रेंज 480km है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।