Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Tata Punch CNG Brochure New Variants, Features, Safety

10.2-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, 6 एयरबैग... 1Kg में 27Km का माइलेज, पहले से ज्यादा लग्जरी हो गई टाटा पंच CNG

  • टाटा मोटर्स के लिए पंच उसकी मोस्ट सेलिंग SUV है। इस कार का ICE और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं। ऐसे में कंपनी भी इस कार को लगातर अपडेट करके ज्यादा बेहतर बनाती जा रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 02:34 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स के लिए पंच उसकी मोस्ट सेलिंग SUV है। इस कार का ICE और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं। ऐसे में कंपनी भी इस कार को लगातर अपडेट करके ज्यादा बेहतर बनाती जा रही है। अब पंच CNG का नया ब्रोशर सामने आया है। इस ब्रोशर से इस बात का पता चल रहा है कि कंपनी ने इस में कई नए फीचर्स को अपडेट किया है। ब्रोशर में पंच CNG के चार वैरिएंट के फीचर्स दिख रहे हैं। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको एक बार इसके फीचर्स पर नजर जरूर डालना चाहिए। बता दें कि पंच CNG का सीधा मुकाबला एक्सटर CNG और स्विफ्ट CNG जैसे मॉडल से होता है।

CNG पंच के लिए बेस प्योर वैरिएंट सभी जरूरी सेफ्टी और फीच्स मिलते है। इसमें डुअल एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इसमें फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग, 90-डिग्री डोर ओपनिंग और ORVMs पर LED इंडिकेटर भी हैं, जो ड्राइवर के लिए सेफ्टी को ज्यादा बढ़ा देते हैं। इसमें ISOFIX प्रोविजन और सेंट्रल लॉकिंग भी मिलती है। इसका माइलेज भी 27Km तक है। चलिए अब इसके सभी CNG वैरिएंट पर नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति अपनी सबसे कम बिकने वाली इस कार पर दे रही हजारों का डिस्काउंट, देखें डिटेल

नया पंच एडवेंचर CNG: एडवेंचर वैरिएंट एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ प्योर वैरिएंट पर आधारित है। इसमें 4 स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और एक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ 8.89 सेमी फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। एडवेंचर वैरिएंट में एंटी-ग्लेयर IRVM और फॉलो-मी-होम हेडलैंप भी दिए गए हैं, जो सेफ्टी और ड्राइविंग कम्फर्ट को बढ़ाते हैं। सभी पावर विंडो और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM फीचर्स भी दिए हैं।

नया पंच एडवेंचर रिदम CNG: बेहतर एंटरटेनमेंट वालों के लिए एडवेंचर रिदम वैरिएंट में Harman का फ्लोटिंग 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस वैरिएंट में दो ट्वीटर भी जोड़े गए हैं। ये वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। ऐसे में यूजर अपने स्मार्टफोन की मदद से भी इसे ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है।

नया पंच एडवेंचर सनरूफ CNG: एडवेंचर सनरूफ वैरिएंट में कई प्रीमियम फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ और आर्मरेस्ट के साथ एक शानदार कंसोल शामिल किया गया है, जो केबिन का एक्सपीरियंस बढ़ा देता है। इसके रियर एसी वेंट पैसेंजर कम्फर्ट को सुनिश्चित करते हैं, जबकि ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और ड्राइवर सीट की हाइट कार के फीचर्स और सेफ्टी, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना और रियर ए-टाइप USB पोर्ट इस वैरिएंट जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स इसके कम्फर्ट और सेफ्टी को बढ़ा देते हैं।

नया पंच एडवेंचर+ सनरूफ CNG: एडवेंचर लाइनअप के टॉप पर एडवेंचर+ सनरूफ वैरिएंट में एडवेंचर सनरूफ के सभी प्रीमियम फीचर्स के अलावा इंफोटेनमेंट फीचर्स मिलते हैं। यह हरमन के 17.78 सेमी फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो ट्वीटर और वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, वॉश के साथ रियर वाइपर, PEPS के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और फ्रंट ए और फास्ट सी-टाइप यूएसबी पोर्ट भी शामिल हैं, जो इस वैरिएंट को टाटा पंच CNG लाइनअप में सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक बनाता है।

नया पंच एक्म्पलिश्ड+ CNG: हाई ट्रिम्स के साथ टाटा पंच CNG को ट्रेंडी फीचर्स के मामले में नेक्सन CNG के करीब ला रहा है। एडवेंचर+ सनरूफ के मुकाबले एक्म्प्लिश्ड+ ट्रिम में पहली बार 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन को जोड़ा गया है। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को भी अनलॉक करता है। इसके ऐड-ऑन फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वॉशर और वाइपर के साथ रियर डिफॉगर शामिल हैं।

नया पंच एक्म्प्लिश्ड+ सनरूफ CNG: यह पंच i-CNG का टॉप-स्पेक ट्रिम है। इसमें एक्म्प्लिश्ड+ ट्रिम के सभी फीचर्स के साथ सिंगल-पैन सनरूफ को जोड़ा गया है। इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और रूफ रेल जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:विंडसर Vs कर्व Vs नेक्सन Vs पंच Vs XUV400; किस EV को खरीदने में फायदा? समझें

टाटा पंच CNG का पवरट्रेन और माइलेज
टाटा पंच CNG में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन है, जो पेट्रोल और CNG दोनों मोड में काम करता है। यह इंजन CNG मोड में 6000 rpm पर 73.5 PS की पावर देता है, जबकि पेट्रोल मोड में यह 6000 rpm पर 87.8 PS की पावर देता है। CNG मोड के लिए टॉर्क फिगर 3250 rpm पर 103 Nm है, और पेट्रोल मोड के लिए यह 3250 rpm पर 115 Nm देता है। कंपनी के मुताबिक, ये इंजन CNG पर 27 kmpl का माइलेज देने में कैपेबिल है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। पंच CNG की लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742mm और ऊंचाई 1615mm है। इसका व्हीलबेस 2445mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें