Transit of Jupiter in Mrigashira Nakshatra People of these 5 zodiac signs will get money and success Guru करेंगे मंगल के नक्षत्र में प्रवेश, 20 अगस्त से इन 5 राशि वालों की डूबती नैय्या लगेगी पार, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Transit of Jupiter in Mrigashira Nakshatra People of these 5 zodiac signs will get money and success

Guru करेंगे मंगल के नक्षत्र में प्रवेश, 20 अगस्त से इन 5 राशि वालों की डूबती नैय्या लगेगी पार

Transit of Jupiter in Mrigashira Nakshatra: देवगुरु बृहस्पति सावन मास खत्म होने के अगले दिन मंगल के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। गुरु के नक्षत्र परिवर्तन का कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Saumya Tiwari नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 3 July 2024 05:10 AM
share Share
Follow Us on
Guru करेंगे मंगल के नक्षत्र में प्रवेश, 20 अगस्त से इन 5 राशि वालों की डूबती नैय्या लगेगी पार

Jupiter Nakshatra Transit 2024: सुख-संपदा के कारक देवगुरु बृहस्पति 13 जून 2024, गुरुवार को सुबह 06 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया था। इस नक्षत्र में गुरु दो महीने से ज्यादा विद्यमान रहेंगे और फिर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर 20 अगस्त 2024, मंगलवार को शाम 05 बजकर 22 मिनट पर होगा। मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी भूमिपुत्र मंगल हैं। मंगल को ऊर्जा व साहस आदि का कारक माना गया है। गुरु के मंगल के नक्षत्र में आने से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए यह दो महीने गोल्डन पीरियड साबित हो सकते हैं।

1. मेष राशि- मेष राशि के जातकों पर 20 अगस्त तक गुरु कृपा रहेगी। गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से किस्मत का साथ मिलेगा। नौकरी पेशा करने वाले जातकों को तरक्की मिलने की संभावना बनेगी। करियर में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलने के योग बनेंगे।

2. कर्क राशि- गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों को खूब लाभ होगा। जीवनसाथी के सहयोग से धन लाभ के योग हैं। पुराने समय में चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। नए लोगों से मुलाकात संभव है।

3. तुला राशि- तुला राशि वालों के लिए गुरु का मंगल के नक्षत्र में प्रवेश अत्यंत लाभकारी रहने वाला है। परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगी। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिल सकता है। यात्रा के योग बनेंगे। धन का आगमन होगा। मानसिक तनाव दूर होगा। जिस कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता हासिल करेंगे।

4. वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए गुरु का नक्षत्र परिवर्तन शुभ परिणाम लेकर आएगा। इस अवधि में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। व्यापारियों को मुनाफा होगा और व्यापार में विस्तार संभव है। मन प्रसन्न रहेगा।

5. कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों पर गुरु कृपा रहने वाली है। कोर्ट-कचहरी में विजय संभव है। शत्रु परास्त होंगे। आय के नए मार्ग खुलेंगे। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ चली आ रही अनबन खत्म हो सकती है। नौकरी पेशा करने वाले जातकों के लिए सितारे अनुकूल रहने वाले हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:15 नवंबर तक इन राशि वालों के जीवन में होंगे बड़े बदलाव
ये भी पढ़ें:ग्रहों के सेनापति 7 जुलाई से इन 3 राशियों का करेंगे मंगल ही मंगल
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!