Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Saturn retrograde till 15 november 2024 these 8 zodiac signs should be ready for big changes

Shani 15 नवंबर तक रहेंगे वक्री, 139 दिन इन 4 राशियों पर साढ़ेसाती व ढैय्या जैसी स्थिति

  • Vaksri Shani 2024 Effect: शनि के वक्री होने से राशिफल की सभी 12 राशियां प्रभावित हो रही हैं लेकिन 8 राशियों पर शनि की उलटी चाल का सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। जानें इन राशियों के बारे में-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 July 2024 11:40 PM
share Share

Shani Vakri 2024: ग्रहों के न्यायाधीश शनिदेव वक्री हो चुके हैं। शनि की उलटी चाल ग्रहों और राशियों पर एक अलग तरह का असर डाल रही है। शनि देव अभी तक कुंभ राशि में मार्गी अवस्था में विद्यमान थे, लेकिन 29 जून 2024 को वक्री हो गए हैं। शनि की ये स्थिति 15 नवंबर तक रहेगी। ज्योतिष शास्त्र में शनि की यह स्थिति बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शनि की स्थिति में बदलाव होने से शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या की स्थिति बदल गई है। शनि की उलटी चाल के प्रभाव से साढ़ेसाती व ढैय्या के परिणाम अब अलग होंगे। 15 नवंबर तक शनिदेव की उल्टी चाल का 8 राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। कुल चार राशियां शनि की साढ़ेसाती और चार राशियां ढैय्या। आठ राशियों पर वक्री शनि का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। इन 8 राशियों को वक्री शनि अलग-अलग परिणाम प्रदान करेंगे। 15 नवंबर तक की अवधि इन राशियों के लिए कष्टकारी साबित हो सकती है।

इन 3 राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती- मकर, कुंभ व मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। लेकिन शनि की उलटी चाल की वजह से धनु राशि पर दोबारा शनि की साढ़ेसाती जैसी स्थिति बन गई है। शनि के कुंभ राशि में आने से धनु राशि पर साढ़ेसाती उतर चुकी थी।

इन 2 राशियों पर चल रही है ढैय्या- इस समय कर्क व वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। मिथुन व तुला राशि से शनि ढैय्या उतर चुकी थी। लेकिन अब शनि की उलटी चाल की वजह से फिर से मिथुन व तुला राशि वालों पर भी ढैय्या जैसी स्थिति बन गई है।

15 नवंबर के बाद इन 3 राशियों को मिलेगी राहत: शनि के मार्गी होते ही धनु, मिथुन व तुला राशि वालों से साढ़ेसाती व ढैय्या का प्रभाव हट जाएगा। हालांकि वक्री अवस्था में शनि इन राशियों की भी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़े:ग्रहों के सेनापति 7 जुलाई से इन 3 राशियों का करेंगे मंगल ही मंगल
ये भी पढ़े:शनि की साढ़ेसाती की चपेट में आएंगे वृषभ राशि की जातक, जानें कब से होगी शुरू
अगला लेखऐप पर पढ़ें