Hindi Newsधर्म न्यूज़Saturn transit in pisces and solar eclipse on 29 march 2025 effect on zodiac signs

29 मार्च को शनि गोचर और इसी दिन सूर्यग्रहण भी, इन 3 राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

  • Shani Gochar and Surya Grahan: सालों बाद शनि मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और इस दिन ही साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा। जानें शनि गोचर व सूर्य ग्रहण के संयोग का किन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
29 मार्च को शनि गोचर और इसी दिन सूर्यग्रहण भी, इन 3 राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

Shani Gochar and Surya Rashi Parivartan 2025: करीब 30 साल बाद 29 मार्च 2025 को शनि गुरु की मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इस राशि में शनि ढाई वर्ष तक विराजमान रहेंगे। शनि के मीन गोचर का प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। शनि गोचर के दिन ही साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है। शनि मीन गोचर व सूर्य ग्रहण एक ही दिन होने का प्रभाव कुछ राशियों के लिए उथल-पुथल भरा रहेगा। इन राशि वालों को आर्थिक, पारिवारिक व शारीरिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जानें शनि गोचर व सूर्य ग्रहण का संयोग किन राशियों पर डालेगा अशुभ प्रभाव-

1. मेष राशि- 29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण वाले दिन शनि के मीन राशि में प्रवेश करने से मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होगी। इस अवधि में मेष राशि वालों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। करियर में विघ्न-बाधाएं आ सकती हैं। ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि के 12वें भाव में होगा, जिससे खर्च की अधिकता रह सकती है। मानसिक तनाव भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:शनि अमावस्या पर शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए क्या करें और क्या नहीं?

2. कुंभ राशि- सूर्य ग्रहण के दिन शनि के मीन गोचर से कुंभ राशि वालों को अशुभ परिणाम मिल सकते हैं। कार्यों में आकस्मिक बाधा व आर्थिक हानि के संकेत हैं। बनते हुए कार्यों के बिगड़ने की संभावना है। ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि के द्वितीय भाव में होगा, जिसके कारण आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव व परिवार में अनबन हो सकती है। वाणी पर कंट्रोल रखें।

3. मीन राशि- सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का संयोग मीन राशि पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इस दौरान आपको सेहत से जुड़ी परेशानियां व आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ग्रहण का प्रभाव मीन राशि के प्रथम भाव में होगा, जिसके कारण आपके आत्मविश्वास में कमी रहेगी।

ये भी पढ़ें:24 दिन तक मीन राशि में बुध वक्री, 7 अप्रैल तक इन राशियों को मिलेंगे अशुभ परिणाम

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें