Hindi Newsधर्म न्यूज़People of Taurus zodiac sign will be affected by Saturn Sade Sati, know when Mahadasha will start

शनि की साढ़ेसाती की चपेट में आएंगे वृषभ राशि की जातक, जानें कब से शुरू होगी महादशा

  • Shani SadeSati on Vrishabh Rashi: वृषभ राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती की चपेट में आने वाले हैं। जानें शनि की महादशा कब से कब तक रहेगी और क्या रहेगा इसका प्रभाव-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 July 2024 05:44 AM
share Share

Shani Sadesati on Vrishabh Rashi: नवग्रहों में कर्म फलदाता शनिदेव सबसे धीमी गति के ग्रह हैं। शनि करीब ढाई साल में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है। शनि गोचर से सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं। शनि राशि परिवर्तन से कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होती है और कुछ राशियों पर शनि ढैय्या। कहा जाता है कि हर राशि शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या की चपेट में आती है। ज्योतिष गणना के अनुसार कुछ समय के बाद वृषभ राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती की चपेट में आने वाले हैं। जानें शनि की वर्तमान स्थिति व आने वाले में किन राशियों पर शुरू होगी साढ़ेसाती-

इस समय कुंभ राशि के गोचर में हैं शनि- वर्तमान में शनि कुंभ राशि के गोचर में चल रहे हैं। कुंभ राशि में होने से मीन, मकर व कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है। शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं। मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण, कुंभ राशि पर दूसरा और मकर राशि पर तीसरा चरण चल रहा है।

वृषभ राशि पर कब शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती- शनि अगले साल यानी 2025 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के मीन राशि में जाने से मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती 29 मार्च 2025 से प्रारंभ होगी, जो कि 31 मई 2032 तक रहेगी। जबकि वृषभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 03 जून 2027 से 13 जुलाई 2034 तक रहेगी।

शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की साढ़ेसाती के दौरान जातक को आर्थिक, शारीरिक व मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं न्याय देवता होने के कारण शनि हर जातक को उसके कर्म के हिसाब से परिणाम देते हैं। इसलिए साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए जातक को बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि देव से संबंधित वस्तुएं जैसे लोहा, तेल, काले वस्त्र आदि का दान करना चाहिए।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

ये भी पढ़ें:जुलाई भर इन 4 राशियों पर मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान
ये भी पढ़ें:कल योगिनी एकादशी पर पूजन के ये हैं 2 सबसे उत्तम मुहूर्त
अगला लेखऐप पर पढ़ें