नमस्ते

कुंभ राशि

(January - February)

कुंभ राशिफल 2025

प्यार से लेकर व्यापार तक 2025 की आपकी पूरी कुंडली यहां पढ़ें
साल 2025 में कुंभ राशि वालों को अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम लेकर आया है। ये साल आपके लिए चुनौतियों से भी भरा भी रह सकता है। शनि के पहले भाव से दूसरे भाव में प्रवेश करने से फाइनेंस, परिवार और पर्सनल ग्रोथ प्रभावित होगी।
लव एंड रिलेशनशिप
इस साल आप आपका इमोशनल कनेक्शन बहुत गहरा होगा। इससे आपके लिए रिश्ते अहमियत रखेंगे। मई तक आप अपनी लाइफ में समन्वय को एंजॉय करेंगे। इस दौरान आपका अपने पार्टनर और लवर से संबंध भी मजबूत होगा। जो लोग सिंगल हैं, वो अपना झुकाव किसी की तरफ पाएंगे, जो प्रेरणा देने वाला और जुनूनी हो।
करियर एंड फाइनेंस
आपके करियर में आपको लगातार काम करने रहना है, भले ही यह कठिन हो या कोई भी दिक्कत आपके सामने आए। इस साल गुरु आपके पांचवे घर को सपोर्ट कर रहे हैं, खासकर मई में आपको ये लाभ दिलाने के संकेत देंगे। ये लाब आपको प्रोपर्टी और वाहन के तौर पर मिल सकते हैं। मई से पहले आपको पार्टनरशिप आपकी वर्कलाइफ में नई एनर्जी लाएगी।
हेल्थ राशिफल
नए साल में आपकी हेल्थ स्थिर रहेगी। शनि मार्च के बाद प्रभाव दिखाएं और छोटा आंखों से जुड़ी बीमारी और तनाव देंगे। इस समय आपको चाहिए कि अपने लाइफस्टाइल को बैलेंस रखें। रोज एक्सरसाइज को शामिल करें।
2025 के अच्छे महीने
मई, जून, जुलाई और दिसंबर के महीने आपके लिए अच्छे महीने होने की उम्मीद है, जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में खुशियां लेकर आएंगे। इन महीनों में आपकी लाइफ अच्छी बीतेगी।
2025 के खराब महीने
मार्च, अप्रैल और सितंबर कई तरह के चैलेंज लेकर आ रहे हैं। जिनमें अतिरिक्त धैर्य और फैसले लेते समय सावधानी की जरूरत होगी।
2025 के लिए मंत्र
स्थिर रहें, परिवर्तन को शालीनता से अपनाएं, और उस पर ध्यान केंद्रित करें जो वास्तव में मायने रखता है।

Read More

Aquarius Compatibility and Characteristics

लक्षणकितनी निभेगी
  • आपकी विशेषताएं

    कुंभ राशि का गुण स्वभाव: कुंभ राशि काल पुरुष की कुंडली की ग्यारहवीं राशि होती है। इस राशि का प्रतीक घड़ा होता है । इस राशि का स्वामी ग्रह शनि होते हैं। कुंभ राशि की दिशा पश्चिम होता है। इस राशि के अक्षर गू, गे, गो,सा, सी, सू, से, सो, दा होता है। इस राशि के नक्षत्र धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण, शतभिषा नक्षत्र के चारों चरण, पूर्वाभाद्रपद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण होता है। यह वायु तत्व की राशि होता है। इस राशि के देवता भगवान शिव, श्री हनुमान जी एवं देवियों में मां काली, एवं माता सिद्धि दात्री हैं, ईष्ट देव श्री गणेश जी होते हैं।
  • कुंभ राशि के लोगों का स्वभाव

    कुंभ राशि के लोग गंभीर प्रकृति के तथा स्थिर बुद्धि वाले होते हैं। कुंभ राशि के लोग आप के लक्ष्य के प्रति समर्पित, मेहनती तथा लगनशील प्रकृति के होते हैं। पुराने रीति रिवाज को मानने वाले होते हैं। स्वभाव से सहज, प्रसन्न रहने वाले, स्वतंत्र, विद्रोही, भावुक, अनुशासन प्रिय, धैर्य वान, रचनात्मक, महत्वाकांक्षी , ईमानदार प्रकृति के होते हैं।
  • कुंभ राशि के स्वामी के अनुसार गुण

    कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि होते हैं। शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। शनि ग्रह कर्म प्रधान ग्रह माने गए हैं। शनि कर्म फल के प्रदायक ग्रह भी माने गए हैं। ऐसी स्थिति में कुंभ राशि के लोग कर्म पर ज्यादा विश्वास करते हैं। आत्मविश्वासी होते हैं और कठिनाइयों को सहते हुए आगे बढ़ने का मार्ग निकाल ही लेते हैं। विश्वसनीय, धैर्यवान, सहिष्णु, स्वरूप, ईमानदार कर्तव्य परायण और महत्वाकांक्षी प्रकृति के होते हैं । अपने कार्य क्षेत्र में लगे रहते हैं तथा अलग पहचान स्थापित करते हैं।
  • कुंभ राशि का चिन्ह

    कुंभ राशि का चिन्ह घड़ा होता है । जो स्थिर स्वभाव का प्रतिनिधित्व करता है, स्थिरता का भी भाव प्रदर्शित करता है।
  • कुंभ राशि का गुण

    कुंभ राशि के लोग मेहनती, समर्पित तथा वफादार प्रकृति के होते हैं। आत्मनिर्भर उत्तम बौद्धिक क्षमता वाले विचार वन बुद्धिजीवी तथा सोच समझकर खर्च करने वाले होते हैं संस्कृति,बौद्धिक रचनात्मक गतिविधियों में इनका विशेष रुझान रहता है। तकनीकी तथा वित्तीय कार्यों में तीव्र होते हैं। आत्मनिर्भर बनने की सदैव कोशिश करते हैं । प्रकृति प्रेमी होते हैं। निडर प्रकृति के कारण अपने कार्यों को सहजता पूर्वक कर लेते हैं। इनका व्यक्तित्व बहुत ही गुड होता है। इनके बारे में शीघ्रता से कोई जान नहीं पाता है।
  • कुंभ राशि की कमियां

    कुंभ राशि के लोग खर्च करने में कमी नहीं करते, जिद्दी स्वभाव तथा ज्यादा भावनात्मक होना इनकी मुख्य कमजोरी है।
  • कुंभ राशि का करियर

    कुंभ राशि के लोग जल्दी किसी की अधीनता स्वीकार नहीं करते इसलिए ऐसे लोग ऐसे करियर को चुनते हैं जो स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकें, व्यापार करना, कला क्षेत्र में कार्य करना चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्य हो, फिल्मी क्षेत्र हो, कला क्षेत्र हो साहित्य का क्षेत्र हो, डॉक्टरी हो या वैज्ञानिकता का क्षेत्र हो इस क्षेत्र में अपना करियर चुनना पसंद करते हैं । इस राशि के लोग बहुत अच्छे अध्यापक हो सकते हैं ।
  • कुंभ राशि की हेल्थ

    कुंभ राशि के लोगों का शरीर भारी तथा पांव कमजोर होता है। इस कारण से हड्डी की समस्या के साथ-साथ पेट एवं तंत्रिका तंत्र से जुड़े समस्याएं परेशान करते हैं। इसके अतिरिक्त कुम्भ राशि के लोगों को सीने की तकलीफ, हड्डी, त्वचा रोग , गठिया, गैस्ट्रिक, ब्लड प्रेसर, हृदय रोग, गंजापन की समस्या, घुटनों का रोग तथा पेट की समस्या के साथ-साथ घबराहट, सर्दी, खांसी, एलर्जी की भी संभावना बनी रहती है। कम उम्र में चोट लगने की संभावना भी रहती है।
  • कुंभ राशि का जीवनसाथी

    जीवनसाथी के प्रति कुंभ राशि के लोगों का जीवन सरल तथा स्वतंत्र प्रकृति का होता है अपने जीवनसाथी से खूब प्यार भी करते हैं और उनकी आजादी में बाधा भी नहीं पहुंचाते हैं। अपनी जिंदगी को अपने जीवनसाथी पर नहीं थोपते हैं, जीवनसाथी का खूब ख्याल रखते हैं। वृष, मिथुन, तुला , वृश्चिक तथा धनु राशि वालों के साथ इनकी बहुत अच्छी बनती है। ऐसे में जीवनसाथी के रूप में इनके साथ निर्वाह बहुत अच्छा होता है।

अपनों का राशिफल जानें