Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsAsma Khatun Seeks Police Action Against Brothers for Assault in Jayanagar
एसपी से महिला ने लगायी मदद की गुहार
जयनगर की आसमा खातून ने अपने भैसुर के दो बेटों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। 6 मई को बकरी को लेकर विवाद के दौरान असगर अली और अख्तर अली ने उनके साथ...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 07:37 PM

जयनगर। थाना क्षेत्र के कटिया निवासी आसमा खातून ने अपने भैसुर के दो बेटे पर मारपीट को लेकर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में पीड़िता आसमा खातून ने बताया कि पिछले छह मई को बकरी को लेकर हमने रोका तो असगर अली और अख्तर अली, दोनों भाई गाली- गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे। इससे मेरे सिर और नाक से खून निकलने लगा। जब मेरे पति मनुवर आलम बीच -बचाव के लिए आए, तो उनके साथ भी मारपीट कर दिया। इससे मेरे पति घायल हो गए। एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।