Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDadi BRC Hosts First Block-Level Carrom Talent Competition Riligrah Team Crowned Overall Champions

डाडी प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन

डाडी बीआरसी में पहले प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। अंडर 17 और अंडर 19 के विभिन्न वर्गों में फाइनल मैच खेले गए। रेलीगढ़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
डाडी प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाडी बीआरसी के प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंडर 17 बालक वर्ग एकल के फाइनल में किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा और अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा के सुमित कुमार और शुभम हांसदा के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें रेलीगड़ा की टीम ने बलसगरा की टीम को 15-11 के स्कोर से पराजित कर विजेता बना। वहीं अंडर 17 बालक युगल वर्ग में किसान मजदूर बलसगरा और अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा के आयुष कुमार, प्रियांशु कुमार और शुभम हांसदा, फैजान अली के बीच फाइनल मैच खेला गया।

जिसमें बलसगरा की टीम ने रेलीगढ़ा की टीम को 15-7 के स्कोर से पराजित कर विजेता बना। इसी तरह अंडर 17 बालिका वर्ग के एकल में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भुरकुंडा और अनुग्रह नारायण सिंह रेलीगढ़ा के रौशनी कुमारी और सोनी कुमारी के बीच खेला गया। जिसमें रेलीगढ़ा ने 15-12 से भुरकुंडा को हराया। अंडर 17 युगल में अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भुरकुंडा के रेणु कुमारी, रानी कुमारी और चांदनी कुमारी, कल्याणी कुमारी के बीच में फाइनल खेला गया। जिसमें रेलीगढ़ा की टीम ने भुरकुंडा की टीम को 15-8 के स्कोर से पराजित कर विजेता बने। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग एकल में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय खपिया और अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा के पिंटू कुमार और धीरज कुमार के बीच फाइनल खेला गया जिसमें खपिया की टीम ने रेलीगढ़ा की टीम को कड़े में 15-12 से पराजित कर विजेता बना। वही अंदडर-19 बालक युगल में खपिया की टीम के केवल भाग लेने के कारण उन्हें वॉक ओवर दिया गया। अंडर-19 बालिका वर्ग एकल में फाइनल मैच उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय भुरकुंडा और अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा के अंतरा कुमारी और सुप्रभा उरांव के बीच खेला गया। जिसमें रेलीगढ़ा की टीम ने भुरकुंडा की टीम को 15-14 के स्कोर से पराजित कर विजेता बने। इसी तरह अंदर-19 बालिका युगल में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय डाडी और अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा के आकांक्षा कुमारी, सिमती कुमारी और सुप्रभा उरांव, तनु कुमारी के बीच फाइनल खेला गया। जिसमें झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय डाड़ी की टीम ने रेलीगढ़ा को 15-0 के स्कोर से पराजित कर विजेता बना। प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब रेलीगढ़ा की टीम को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें