Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsThree Youths Injured in Road Accident in Gajre Returning from Wedding

शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल, रिम्स रेफर

गजरे में एक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान रंजीत यादव, प्रदीप यादव और मनीष यादव के रूप में हुई है। ये सभी युवक बरही में शादी समारोह से लौट रहे थे जब उनकी बाइक सड़क किनारे ईंट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल, रिम्स रेफर

चंदवारा निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरे में शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान चंदवारा थाना क्षेत्र के काकुरिया थमाया निवासी रंजीत यादव, 22 वर्ष,पिता-रघुनाथ यादव, प्रदीप यादव,24 वर्ष, पिता-सुरेश यादव और मनीष यादव,25 वर्ष, पिता- प्रकाश यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीनों युवक सवार होकर बरही में शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान गजरे में सड़क किनारे ईंट के ढेर में टक्कर होने से तीनों घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें