Diwali 1 november: लक्ष्मी पूजन के लिए किस समय मिल रहा है चौघड़िया मुहूर्त, ऑफिस और घर में पूजा मुहूर्त यहां देखें
- Diwali today 1 november: आज दिवाली लक्ष्मी पूजन के लिए किस समय मिल रहा है चौघड़िया मुहूर्त , किस समय ऑफिस और घर में पूजा कर सकते हैं।
इस बार देश में दो दिन दिवाली मनाईजा रही है। कुछ जगह 31 अक्टूबर को दिवाली मन गई तो कुछ जगह 1 नवंबर को दिवाली मनाई जा रही है। कई ज्योतिषियों का कहना था कि दिवाली पूजन के लिए स्थिर लग्न और प्रदोष काल 31 अक्टूबर को मिल रहा था, वहीं कुछ ज्योतिषियों का कहना है कि 1 नवंबर को दिवाली लक्ष्मी पूजा का उत्तम मुहूर्त है। कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर की दोपहर बाद से शुरु हो रही है, लेकिन अमावस्या की तिथि 1 नवंबर की शाम तक रहेगी। इसलिए शाम को 40 मिनट का मुहूर्त मिल रहा है। माता वैष्णो देवी कटडा में भी दिवाली 1 नवंबर को ही मनाई जा रही है। इसके अलावा अयोध्या, काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा में भी दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा चुकी है।
1 नवंबर को स्थिर लग्न किस समय है
1नवंबर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न वृश्चिक सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक प्राप्त होने के कारण इस समय मे माता लक्ष्मी का पूजन किया जा सकता है | सूर्योदय से 9:30 बजे तक शुभ चौघड़िया भी प्राप्त होने के कारण इस समय का पूजन शुभ कारक होगा। इस समय ऑफिस में, दुकान में पूजा की जा सकती है। 1 नवंबर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न वृश्चिक दोपहर में 1:35 बजे से 3:00 बजे तक स्थिर लग्न कुंभ मिल रहा है। इस कारण से सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक एवं दिन में 1:35 से लेकर 3:00 बजे के बीच में भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पूजा पूजन किया जा सकता है एवं व्यापार का आरंभ भी किया जा सकता है
ऐसे करें दीपावली का पूजन
● सर्वप्रथम घर के पूजा स्थल को अच्छे से साफ और स्वच्छ करें
● एक लकड़ी की चौकी पर लाल वस्त्रत्त् बिछाएं
● वस्त्रत्त् पर अक्षत अर्थातसाबुत चावलों की एक परत बिछा दें
● इस पर श्री लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को विराजमान करें
● चांदी का सिक्का और श्रीयंत्र भी हो तो स्थापित करें
● सबसे पहले भगवान गणपति का पूजन करें
● इसके बाद महालक्ष्मी का पूजन करें
● लक्ष्मी गणेश के पूजन के लिए घी का एक दीपक बनाएं
● अन्य दीयों में सरसों के तेल का प्रयोग कर सकते हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।