Hindi Newsधर्म न्यूज़1-9 Mulank Horoscope Numerology 28 July 2024 Rashifal Prediction check your number

28 जुलाई को 5 बर्थ डेट वालों की लाइफ में होंगे चमत्कारी बदलाव

  • 1-9 Mulank Horoscope Numerology 28 July 2024 Rashifal : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जानें कैसा रहेगा आपका 28 जुलाई का दिन।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 28 July 2024 06:10 AM
share Share
Follow Us on

Numerology Horoscope 28 July 2024 : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी आपके के भविष्य के बारे में बताता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में मूलांक होते हैं। मूलांक के अनुसार, आप अपने जीवन के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 28 जुलाई का दिन…

ये भी पढ़ें:बुध-शुक्र के लक्ष्मी नारायण राजयोग से 3 राशियां रहेंगी मालामाल, 21 दिन तक लाभ

मूलांक 1 वाले जातकों आज का आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहने वाला है। काम के सिलसिले में बहुत ज्यादा प्रेशर लेने की जरूरत नहीं है। खुद के लिए समय निकालने की कोशिश करें। फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताएं। आज का आपका शुभ अंक 9 रहेगा और शुभ रंग नीला रहेगा।

मूलांक 2 वालों का आज का दिन सरप्राइज से भरपूर रहने वाला है। अपने लॉन्ग टर्म गोल्स की ओर कदम बढ़ाएं। आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन पहले से बेहतर रहने वाली है। पैसों के मामले में आज आपको धन-लाभ और लॉस दोनों होने की संभावना है। आज का आपका शुभ अंक 6 रहेगा और शुभ रंग पीच रहेगा।

आज का मूलांक 3 वालों का दिन काफी प्रोडक्टिव रहने वाला है। कुछ लोगों को क्लाइंट के साथ डील करने में सफलता हासिल होगी। परिवार में थोड़ा सा कलह- क्लेश का माहौल बना रहेगा। वाद-विवाद से बचें। आज का आपका शुभ अंक 8 रहेगा और शुभ रंग लाल रहेगा।

ये भी पढ़ें:सूर्य का महागोचर बदलेगा 3 राशियों का भाग्य, 1 महीने तक मिलेगी गुड न्यूज

मूलांक 4 वालों का आज का दिन बदलावों से भरपूर रहने वाला है। चाहे प्रेम का मामला हो, नौकरी का मामला हो, सेहत का मामला हो, धन का मामला हो या परिवार का मामला हो, आज जीवन नए मोड़ लेने वाला है। आज का आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग पीला रहेगा।

आज का मूलांक 5 जातकों का दिन हलचल भरा साबित हो सकता है। बॉस के साथ उलझने से बचें। ऑफिस की पॉलिटिक्स आपको मुश्किल में डाल सकती है। अपने काम पर फोकस रखें। मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें। आज का आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग हरा रहेगा।

मूलांक 6 वालों का आज का दिन शानदार साबित हो सकता है। पैसों के मामले में भाग्य आपका साथ देगा। सेहत थोड़ी सी गड़बड़ हो सकती है। इसलिए ध्यान दें। आज ड्राइव करते समय सावधानी बरतें। आज का आपका शुभ अंक 3 रहेगा और शुभ रंग ग्रे रहेगा।

ये भी पढ़ें:अगले 244 दिन तक 3 राशियां रहेंगी धनवान, शनि के कुंभ गोचर से भरेगी तिजोरी

आज मूलांक 7 वालों का दिन उथल-पुथल से भरपूर रहने वाला है। कुछ लोगों के खर्च काफी बढ़ सकते हैं। लव के मामले में पार्टनर को समय देना आपके लिए बेहद जरूरी है। भाई बहनों के साथ चल रहे मुद्दों को आज ही सॉल्व करें। आज का आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग ब्राउन रहेगा।

मूलांक 8 वालों के लिए आज का दिन काफी बिजी-बिजी रहने वाला है। आपको वर्क और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस मेंटेन करने की एडवाइस दी जाती है। लव के मामले में कुछ लोगों का दिन बेहद खास रहने वाला है। अपने टास्क को प्राथमिकता दें। सेहत का ख्याल रखें। आज का आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग गोल्डन रहेगा।

मूलांक 9 वाले जातकों को आज अपनी मेंटल हेल्थ का खास ख्याल रखना चाहिए। खुद को रिफ्रेश करने के लिए फेवरेट हॉबी ट्राई करें या फेवरेट बुक पढ़ें। पार्टनर के साथ बैठकर अपनी फिलिंग्स और प्रॉब्लम शेयर करें। आज का आपका शुभ अंक 4 रहेगा और शुभ रंग सफेद रहेगा।

ये भी पढ़ें:29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार, जानें, डेट, मुहूर्त, पूजा-विधि, उपाय
अगला लेखऐप पर पढ़ें