Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़babri masjid will built in murshidabad says tmc mla humayun kabir

बंगाल में बनाएंगे बाबरी मस्जिद, सिर उठाकर रहेंगे मुसलमान; TMC विधायक हुमायूं कबीर ने तय की तारीख

  • हुमायूं कबीर के बयान पर विवाद भी छिड़ गया है। कबीर ने बंगाल में ही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में 34 फीसदी मुसलमान हैं। वे चाहते हैं कि गर्व से जिएं और सिर ऊंचा करके रहें। यह उनका अधिकार है। मैं इसके लिए प्रस्ताव देता हूं। इसके लिए पैंसों की भी कोई कमी नहीं होगी।'

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताTue, 10 Dec 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर का कहना है कि बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलदांगा में बाबरी मस्जिद बनेगी। इसके लिए फंड जुटाया जाएगा। यही नहीं विधायक ने कहा कि इस मस्जिद पर 6 दिसंबर 2025 से पहले काम शुरू हो जाएगा। हुमायूं कबीर के बयान पर विवाद भी छिड़ गया है। कबीर ने बंगाल में ही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में 34 फीसदी मुसलमान हैं। वे चाहते हैं कि गर्व से जिएं और सिर ऊंचा करके रहें। यह उनका अधिकार है। मैं इसके लिए प्रस्ताव देता हूं। इसके लिए पैंसों की भी कोई कमी नहीं होगी।'

हुमायूं कबीर ने कहा कि 100 से ज्यादा लोगों को साथ लेकर एक ट्रस्ट बनाया जाएगा। इसमें बेलदांगा में स्थित सभी मदरसों के अध्यक्ष और सचिव शामिल रहेंगे। इसके बाद 6 दिसंबर 2025 से पहले ही बेलदांगा में बाबरी मस्जिद का निर्माण शुरू किया जाएगा।' ममता बनर्जी की पार्टी के विधायक ने कहा कि वह इस मस्जिद के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का चंदा खुद देंगे। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था और अब उसी को हम बंगाल के बेलदांगा में बनाएंगे। हर मुस्लिम का अधिकार है कि वह सिर ऊंचा करके जिए। इसके लिए हम जल्दी ही मस्जिद का निर्माण शुरू करेंगे।

मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर सीट से हुमायूं कबीर विधायक हैं। वह ममता बनर्जी की पिछली सरकार में मंत्री भी रहे थे। 2011 में पहली बार टीएमसी से जीतने वाले हुमायं कबीर तब से लगातार विधायक बने हुए हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि यदि मैं चुनाव में जीता तो दो घंटे के अंदर भाजपा के लोगों को खत्म कर दूंगा और उन्हें काट कर नदी में फेंक दिया जाएगा।

अब उन्होंने बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान कर के नया विवाद खड़ा कर दिया है। हालांकि संभल से सपा के विधायक जियाउर रहमान बर्क ने उनके बयान को गलत नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि मस्जिद बनाने में कुछ भी गलत नहीं है। किसी को भी अपनी आस्था के अनुसार रहने का हक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें