Ex US official claims America ready for doomsday 21 trillion dollar used to build secret underground bases अमेरिका ने कयामत की कर ली है तैयारी, $21 ट्रिलियन से बनाया खुफिया शहर: पूर्व अधिकारी का दावा, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Ex US official claims America ready for doomsday 21 trillion dollar used to build secret underground bases

अमेरिका ने कयामत की कर ली है तैयारी, $21 ट्रिलियन से बनाया खुफिया शहर: पूर्व अधिकारी का दावा

हाल ही में एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने सनसनीखेज दावा किया है। अधिकारी के मुताबिक अमेरिका दुनिया के खत्म होने की स्थिति की कल्पना कर चुका है और इस दौरान अमेरिकियों को बचाने की प्लानिंग भी कर ली है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका ने कयामत की कर ली है तैयारी, $21 ट्रिलियन से बनाया खुफिया शहर: पूर्व अधिकारी का दावा

'दुनिया खत्म होने वाली है!' आपने अलग-अलग पृष्ठभूमि में अक्सर यह वाक्य कई बार सुना होगा। हॉलीवुड की कई फिल्मों में इस कल्पना को सच होते हुए भी दिखाया गया है। भले ही दूसरे देश इस चेतावनी को लेकर गंभीर ना हो लेकिन अमेरिका ने कयामत के दिन से पहले ही इससे बचने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका ने ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए एक अंडरग्राउंड शहर बनाया है। इसकी लागत सुनकर भी आपके होश जाएंगे। अधिकारी के मुताबिक इसे 21 ट्रिलियन डॉलर खर्च कर बनाया गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल एक वीडियो में कैथरीन ऑस्टिन फिट्स नाम की इस अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका ने बीते कुछ सालों में लोगों के टैक्स से 21 ट्रिलियन डॉलर जुटाकर एक अंडरग्राउंड "शहर" बनाया है। उनके मुताबिक इस शेल्टर में हाई प्रोफाइल अमीर शख्सियत और बड़े-बड़े अधिकारी इसमें आश्रय लेकर प्रलय को मात दे सकते हैं।

बता दें कि कैथरीन ऑस्टिन फिट्स पूर्व में राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश के कार्यकाल में अमेरिका के शहरी विकास विभाग के लिए सहायक सचिव के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका ने करीब 170 भूमिगत ठिकाने बनाए हैं जो सभी एक बड़े ट्रांसपोर्ट नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि इनमें से कुछ ठिकाने समुद्र के नीचे भी हैं।

ये भी पढ़ें:फिल्म के हीरो की तरह ED अफसर ने कांग्रेस के पूर्व विधायक को दबोचा; वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:मोदी इस गलतफहमी में मत रहना…युवक का जागा पाकिस्तान प्रेम, FB पर शेयर किया वीडियो

अमेरिकी अधिकारी ने इसके लिए मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री मार्क स्किडमोर के एक शोध का हवाला भी दिया। इस शोध में 1998 से 2015 तक रक्षा और शहरी विकास विभागों में बड़े पैमाने पर आर्थिक हेर-फेर की बात सामने आई थी। फिट्स ने दावा किया कि उन्होंने कई साल इस बात की जांच की कि 21 ट्रिलियन डॉलर कहां गए होंगे जिसके बाद वह इस नतीजे कर पहुंची हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।