हमास ने जब इन बंधकों को रिहा किया तो इसका एक वीडियो भी जारी किया गया । जिसमें रिहाई की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है । किस तरह से हमास उन्हे लाया, उन्हे मंच पर ले गया और हैंडओवर सेर्टिफिकेट पर दस्तख़त के बाद किस तरह से बंधकों को रेडक्रॉस को सौंपा गया इस पूरी प्रक्रिया को फिल्माया गया है ।