Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHigh Court Rejects Bail for Accused in Fake Land Deal Involving Army Land

सेना की जमीन के फर्जीवाड़े में तीन की जमानत खारिज

बरियातू की 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेज से हुई है खरीद-बिक्री, सौरभ कुमार, मो अफसर अली और मो सद्दाम हुसैन की याचिका हुई खारिज

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
सेना की जमीन के फर्जीवाड़े में तीन की जमानत खारिज

रांची। विशेष संवाददाता बरियातू स्थित सेना की जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री करने के आरोपियों की जमानत हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। जिनकी जमानत खारिज हुई है, उनमें सौरभ कुमार, मो अफसर अली और मो सद्दाम हुसैन शामिल हैं। इनके खिलाफ चार जून 2022 को बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बरियातू थाने में दर्ज केस सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के लिए फर्जी दस्तावेज पर दो-दो होल्डिंग लेने से संबंधित है। इसमें रांची नगर निगम के टैक्स कलेक्टर दिलीप शर्मा की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। शिकायत में कहा था कि प्रदीप बागची ने एक ही जमीन पर दो-दो होल्डिंग लेने के लिए फर्जी आधार कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल व कब्जा दिखाया था। सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची बना था। फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रदीप बागची ने जगत बंधु टी स्टेट कंपनी के दिलीप घोष को सात करोड़ में जमीन बेच दी थी। फर्जी दस्तावेज तैयार करने और खरीद-बिक्री करने में सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत भी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें