Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़wife sent divorce notice ex serviceman did this police arrested him for chain snatching

पत्नी ने तलाक का भिजवा नोटिस तो पूर्व सैनिक ने कर डाला यह काम, चैन स्नेचिंग में पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • सारा पैसा शेयर मार्केट में डूबने के बाद भूपेंद्र अपराध की राह पर चल पड़ा। एसपी सिटी ने बताया कि पहले भूपेंद्र ने भट्ट कॉलोनी चौराहे के पास एक कारोबारी की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी की।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी, हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 10:41 AM
share Share

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं से पता पूछने के बहाने उनकी सोने की चेन लूटने वाले स्कूटी सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पिथौरागढ़ के मुनस्यारी का मूल निवासी पूर्व सैनिक है।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने रविवार को बहुद्देश्यीय हॉल में चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि बंगापानी तहसील क्षेत्र में मुनस्यारी विकासखंड के गांव मवानी दवानी निवासी आरोपी भूपेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह सेना की सिग्नल कोर (तकनीकि) से 2022 में सेवानिवृत्त हुआ था। 

सेवानिवृत्ति पर उसे एकमुश्त 28 लाख रुपये मिले थे। यह रकम उसने शेयर मार्केट में लगा दी लेकिन पूरा पैसा डूब गया। इसके बाद उसने पत्नी के जेवर गिरवी रखकर चार लाख रुपये जुटाए और शेयर मार्केट में लगा दिए। उसकी यह रकम भी डूब गई। इससे नाराज भूपेंद्र की पत्नी बच्चों को लेकर बीती 7 अप्रैल को गांव चली गई। 

सारा पैसा शेयर मार्केट में डूबने के बाद भूपेंद्र अपराध की राह पर चल पड़ा। एसपी सिटी ने बताया कि पहले भूपेंद्र ने भट्ट कॉलोनी चौराहे के पास एक कारोबारी की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी की। उसने स्कूटी की नंबर प्लेट हटाकर डिग्गी में रख ली। चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान भूपेंद्र पहचान छिपाने के लिए फेस मास्क और विग का इस्तेमाल करता था।

पुलिस को अपनी दास्तां सुनाकर पूर्व सैनिक फूट-फूटकर रोया

चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस ने जब गिरफ्तार पूर्व सैनिक से पूछताछ की तो अलग ही कहानी सामने आई। पूर्व सैनिक ने पुलिस को बताया कि 32 लाख रुपये शेयर मार्केट में गंवाने के साथ वह पारिवारिक विवाद से भी जूझ रहा है। पत्नी तलाक का नोटिस भेज चुकी है। 

बैंक लोन की किस्त चल रही है। 21 हजार रुपये पेंशन ही उसकी आय का स्रोत है। ऐसे में चेन स्नेचिंग करने की बात आरोपी पूर्व सैनिक ने बताई और फूट-फूटकर रोने लगा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी भूपेंद्र सिंह ने बताया, नौकरी के दौरान हल्द्वानी में पत्नी के साथ बच्चे और सास-ससुर भी रहते थे। उसका बड़ा बेटा यूकेजी में पढ़ता है और छोटा बेटा छह माह का है। 

साल 2022 में सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त मिले 28 लाख रुपये उसने शेयर मार्केट में लगाए, जो धीरे-धीरे डूब गए। उसने पत्नी के जेवर गिरवी रख चार लाख रुपये जुटाए और फिर शेयर में लगाए। यह रकम भी डूब गई। इधर, ससुरालियों ने अलग रहने फैसला कर लिया। ये लोग उसके बड़े बेटे को ले जाना चाहते थे।

लेकिन भूपेंद्र नहीं माना तो 7 अप्रैल को पत्नी, दोनों बच्चों समेत हल्द्वानी से चली गई। इसके बाद 21 जुलाई को पत्नी ने कोर्ट में तलाक का केस लगाकर समन भिजवा दिया। पत्नी ने 25 हजार एकमुश्त और 15 हजार महीना खर्चा मांगा। नुकसान से उबरने को उसने चेन स्नेचिंग की योजना बनाई थी। यह बताते हुए भूपेंद्र फूट-फूटकर रोने लगा।

कुमाउनी बोलकर महिलाओं को बनाता था शिकार

आरोपी पूर्व फौजी बुजुर्ग महिलाओं को कुमाउनी में बात कर निशाना बनाता था। पता पूछने के बहाने उनके गले से चेन झपटकर फरार हो जाता था। मुखानी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार और आरटीओ रोड स्थित दयाल विहार कॉलोनी फेज-टू में भूपेंद्र ने तीन और 28 अगस्त को अलग-अलग घटनाओं में दो बुजुर्ग महिलाओं की सोने की चेन लूटी।

एसपी सिटी ने बताया करीब 800 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद मुखानी पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी। बताया कि आरोपी ट्रेस होने के बाद पुलिस ने आरोपी को शनिवार को लामाचौड़ पुलिस चौकी के पास वसुंधरा विहार कॉलोनी की रोड से गिरफ्तार किया। 

आरोपी से चोरी की स्कूटी और लूटी गईं सोने की दो चेन भी बरामद हुई हैं। पुलिस टीम में एसओ मुखानी पंकज जोशी, एसआई बलवंत सिंह कम्बोज, एसआई रजनी आर्या आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें