एनडीए की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं कार्यकर्ता
तेघड़ा में भाजपा ग्रामीण उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। मंडल अध्यक्षा सुधा देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र की समस्याओं और आगामी चुनावों पर चर्चा की गई। नेताओं ने एनडीए को मजबूती से चुनावी...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। भाजपा ग्रामीण उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक किरतौल में हुई। मंडल अध्यक्षा सुधा देवी की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर मोजूद लोगों ने क्षेत्र की समस्या के साथ आगामी चुनाव और कई विषयों पर चर्चा की गई। मौजूद लोगोंने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। बैठक में मौजूद उपेन्द्र प्रसाद मेहता ने कहा कि उत्तरी तेघड़ा में भाजपा मजबूती के साथ चुनाव में डटा रहेगा। बैठक में खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता,पूर्व विधायक ललन कुंवर, वरिष्ठ नेता कृष्णनंदन सिंह, ग्रामींण मंडल अध्यक्ष मनोहर कुमार, लाल मुनी यादव, मंडल महामंत्री अमरेश कुमार पप्पू, आलोक कुमार, सहित दर्जनो सदस्य शामिल हुए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।