Yoga Day Celebrated with Camp and Speech Competition at Birja Intermediate College योगा भाषण प्रतियोगिता में अदिति, प्रियांशी व अंशचंद रहे अव्वल, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsYoga Day Celebrated with Camp and Speech Competition at Birja Intermediate College

योगा भाषण प्रतियोगिता में अदिति, प्रियांशी व अंशचंद रहे अव्वल

योग दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमियारी द्वारा बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज चिन्यालीसौड़ में योग शिविर व भाषण प्रतियोगिता का आयो

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 17 May 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
योगा भाषण प्रतियोगिता में अदिति, प्रियांशी व अंशचंद रहे अव्वल

योग दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमियारी द्वारा बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज चिन्यालीसौड़ में योग शिविर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योग भाषण प्रतियोगिता में 12 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें कक्षा 11 की अदिति पैन्यूली ने प्रथम स्थान, कक्षा 12 की प्रियांशी चौहान ने द्वितीय व कक्षा 11 के अंशचंद रमोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित योगा पर आधारित कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों, शिक्षकों व छात्रों ने जहां बच्चों को योग के महत्व के बारे में बताया और इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी दी।

वहीं, शिक्षक एवं छात्रों के साथ योगाभ्यास भी किया। इसके तहत बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज में सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायामों का अभ्यास किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल, डा. विजयराज बिष्ट व डॉ विंनतेस्वरी नौटियाल ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी अनिल नौटियाल, डॉ विजयराज बिष्ट, डॉ विनतीश्वरी नौटियाल, योग प्रशिक्षक रजनी बिष्ट, सुनील आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।