प्रियांशी और दिव्या ने किया जिला टॉप
उत्तरकाशी, संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में ऋषिराम शिक्षण संस्थान और केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र-

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में ऋषिराम शिक्षण संस्थान और केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है। 12वीं की छात्रा प्रियांशी सेमवाल ने 96.90 प्रतिशत और हाईस्कूल में दिव्या ने 96.60 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। केन्द्रीय विद्यालय में 12वीं में अतुल पंवार 95.8 और हाईस्कूल में शिवांश नौटियाल ने 94 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉप किया है। इस पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है। जिले में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वर्तमान समय में पांच स्कूल संचालित हैं। ऋषिराम शिक्षण संस्थान के इंटर की परीक्षा में 306 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए।
जिसमें 10 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। हाईस्कूल में 196 बच्चे शामिल हुए और 16 बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।