मीरापुर में नेग के लिए किन्नरों ने किया हंगामा
Prayagraj News - अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर में एक नवदंपती के घर किन्नरों ने हंगामा किया। किन्नर समाज ने पहले 11 हजार रुपये लिए और फिर 51 हजार रुपये की मांग करने लगे। न देने पर हंगामा शुरू कर दिया। वीडियो सोशल...

अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर में नवदंपती के घर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल ‘हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ककरहा घाट के अरुण कुमार निषाद के छोटे भाई की शादी नौ मई को हुई है। मंगलवार को किन्नर समाज के लोग घर पहुंचे और नेग की मांग करने लगे। अरुण के परिजनों ने 11 हजार रुपये दिए। इसके बाद किन्नर 51 हजार रुपये की मांग करने लगे। न देने पर हंगामा करने लगे। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अतरसुइया थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।