Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Umer molests student on the pretext of showing sandals dehradun clash between Hindu Muslim organizations

उमेर ने सैंडल दिखाने के बहाने छात्रा से की शर्मनाक हरकत, देहरादून में हिंदू-मुस्लिम संगठनों के बीच टकराव

  • आरोप है कि सैंडल पहनाते समय उसने छेड़छाड़ की। छात्रा ने आरोपी को धक्का देकर खुद को बचाया। छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर उसकी पिटाई की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 05:04 AM
share Share

देहरादून में छेड़छाड़ की घटना के बाद पलटन बाजार में दो पक्षों में टकराव की स्थिति बन गई। व्यापारियों ने बाजार बंद करते विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति संभालने को मौके पर कई थानों का फोर्स बुलाया गया। देर शाम तक पलटन बाजार का बड़ा हिस्सा बंद रहा। 

मौके पर आक्रोश की स्थिति बनी रही। बाद में डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को शांत कराया। टकराव की वजह सात सितंबर को हुआ घटनाक्रम बना। यहां एक सरकारी यूनिवर्सिटी की छात्रा अपने हॉस्टल से पलटन बाजार आई थी। 

वह रिआंश फुटवियर नाम की दुकान पर खरीदारी के लिए गई। दुकान में पहुंचते ही नया माल आने की बात कहते हुए छात्रा को सड़क के सामने से ऊपर के तल पर भेजा गया। वहां जाकर उमेर ने सैंडल दिखाई। 

आरोप है कि सैंडल पहनाते समय उसने छेड़छाड़ की। छात्रा ने आरोपी को धक्का देकर खुद को बचाया। छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर उसकी पिटाई की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

उधर, सोमवार को एक पक्ष के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कीं और चाबियां लेकर डीएम कार्यालय पहुंच गए। इससे दूसरे पक्ष के व्यापारी आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद दुकानें बंद करना इस तरह की घटना को बढ़ावा देना है।

 उधर मामले में गिरफ्तार आरोपी भी छूट गया था। इसके चलते व्यापारियों ने पलटन बाजार बंद किया। व्यापारी सीएनआई चौक पर एकत्रित हुए। एसपी सिटी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारी नेताओं को समझाने की कोशिश की। स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो कई थानों के साथ ही पुलिस लाइन और एसएसपी कार्यालय से फोर्स बुलाई गई।

नारेबाजी करते हुए घंटाघर का चक्कर लगाया

आक्रोशित व्यापारी पलटन बाजार से नारेबाजी करते घंटाघर पहुंचे। वहां उन्होंने आक्रोश जताते हुए घंटाघर का चक्कर लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह उन्हें वापस भेजा।

बारिश रुकी तो फिर जमा हो गई भीड़

दोपहर करीब तीन बजे व्यापारियों का आक्रोश पलटन बाजार में सीएनआई तिराहे के पास उग्र होता जा रहा था। इस दौरान कुछ देर के लिए तेज बारिश आई। इससे मौके से भीड़ छंट गई। बारिश रुकी तो करीब दो घंटे बाद वापस व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई।

पैदल मार्च करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे

दिनभर पलटन बाजार में प्रदर्शन कर व्यापारी शाम को पैदल मार्च करते हुए शाम को डीएम कार्यालय पहुंच गए। यहां विकास वर्मा, पंकज मेसोन, सुनील बांगा समेत कुछ व्यापारियों को वार्ता के लिए डीएम कार्यालय में बुलाया गया। इस दौरान कोई समाधान नहीं निकल पाया।

दुकानें बंद कर चाबियां लेकर डीएम दफ्तर पहुंचे व्यापारी

पलटन बाजार में एक दुकानदार से मारपीट के विरोध में एक पक्ष के व्यापारी सोमवार को पलटन बाजार में अपनी दुकानें बंदकर चाबियां लेकर व्यापारी डीएम कार्यालय पहुंचे और यहां पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि व्यापारी के साथ दुकान में घुसकर शनिवार को कुछ लोगों ने मारपीट की। 

पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया। उत्तराखंड के बाहर से आकर कुछ लोग यहां माहौल खराब करना चाहते हैं। डीएम कार्यालय पर उन्होंने नारेबाजी भी की। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर व्यापारियों को रोका। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह एवं इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। 

आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज में देखकर आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नईम कुरैशी, आकिब कुरैशी, अर्जेतशा सद्दाम कुरैशी, दानिश कुरैशी, शाकेब, बिलाल, नाजिम जैदी, कलीम खान आदि मौजूद रहे। उधर, शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी भी डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मामले में अफसरों से वार्ता की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें