Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़There will be no tension for going to school from home girl students will get money for bicycle

घर से स्कूल जाने के लिए नहीं होगी कोई टेंशन, छात्राओं को साइकिल के लिए मिलेगा पैसा

  • माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि सभी जिलों के सीईओ को निर्देश दिए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में छात्राओं को साइकिल के बजाय 2850 रुपये की बैंक एफडी दी जाएगी। मैदानी क्षेत्र की छात्राओं को डीबीटी के जरिये 2850 रुपये दिए जाएंगे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:15 AM
share Share

सरकारी और सहायताप्राप्त स्कूलों में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्राएं साइकिल से स्कूल जा सकेंगी। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार ने 13 करोड़ जारी कर दिए हैं। ऐसे पर्वतीय क्षेत्र जहां साइकिल का इस्तेमाल नहीं हो सकता, वहां छात्राओं को तय धनराशि की एफडी दी जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि सभी जिलों के सीईओ को निर्देश दिए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में छात्राओं को साइकिल के बजाय 2850 रुपये की बैंक एफडी दी जाएगी। मैदानी क्षेत्र की छात्राओं को डीबीटी के जरिये 2850 रुपये दिए जाएंगे।

छात्राओं को साइकिल खरीदकर प्रधानाचार्य को रसीद देनी होगी। योजना का लाभ पाने वाली छात्राओं में सबसे ज्यादा 7953 छात्राएं यूएसनगर से हैं। योजना का लाभ पाने के बाद बीच में स्कूल छोड़ने वाली छात्राओं को तय धनराशि लौटानी होगी। ऐसी स्थिति में एफडी पाने वाली छात्राओं को भी इसे लौटाना होगा।

47359 कुल छात्राओं को मिलेगा योजना का लाभ

जिला छात्राएं

अल्मोड़ा 3424

बागेश्वर 1603

चंपावत 1557

नैनीताल 4992

पिथौरागढ़ 2284

यूएसनगर 7953

चमोली 2536

देहरादून 5632

पौड़ी 2967

हरिद्वार 7035

रुद्रप्रयाग 1641

टिहरी 3622

उत्तरकाशी 2113

बालिकाशिक्षा और मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छात्र-छात्राओं को कक्षा छह से 12वीं और फिर उच्च शिक्षा में छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं।

डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें