Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीUPNL Workers Demand Withdrawal of Supreme Court Petition for Regularization

उपनल कर्मियों ने की केस वापस लेने की मांग

उपनल के कर्मियों ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका वापस लेने की मांग की। हाईकोर्ट ने उनके नियमितीकरण के आदेश दिए थे, लेकिन राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कर्मियों ने कहा कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 17 Sep 2024 10:13 AM
share Share

उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मियों ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका वापस लेने की मांग की। कहा कि पूर्व में हाईकोर्ट ने उपनल कर्मियों का नियमितीकरण करने के आदेश पारित किए थे। जिसके विरोध राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। जिसके चलते कर्मियों का नियमितीकरण नहीं हो पा रहा है। उपनल कर्मियों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह वर्षों से अल्प मानदेय पर विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सैकड़ों कर्मी ऐसे हैं, जिनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है। अब उम्र अधिक होने से प्रतियोगी परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सकते हैं। जिसको देखते हुए उन्हें संबंधित विभागों में नियमितीकरण करना चाहिए। उपनल कर्मी सुनील असवाल, प्रदीप डोभाल, अमित, मनमोहन, भुवनेश्वर आदि ने कहा कि सरकार लाखों रुपये वकीलों पर खर्च कर सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रही है। सरकार को सुप्रीम कोर्ट से केस वापस लेकर उन्हें नियमित करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें