Students Pledge to Stay Drug-Free at Rajkiya Balika Inter College under Leadership of Devi Singh Panwar छात्राओं को नशे से दूर रहने को शपथ दिलाई, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsStudents Pledge to Stay Drug-Free at Rajkiya Balika Inter College under Leadership of Devi Singh Panwar

छात्राओं को नशे से दूर रहने को शपथ दिलाई

लम्बगांव, संवाददाता। राजकीय बालिक इंटर कालेज लम्बगांव में नशा मुक्त देवभूमि जन मोर्चे के संयोजक देवी सिंह पंवार के नेतृत्व में छात्राओं को नशे से दूर

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 28 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को नशे से दूर रहने को शपथ दिलाई

राजकीय बालिक इंटर कालेज लम्बगांव में नशा मुक्त देवभूमि जन मोर्चे के संयोजक देवी सिंह पंवार के नेतृत्व में छात्राओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रतिज्ञा दिलाए गई। इस मौके पर पंवार ने नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशे को जीवन के लिए घातक बताया। पंवार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आज कल अधिकतर युवा पीढ़ी ही नशे की चपेट में खींचने का काम नशा तस्कर कर रहे हैं। बताया कि कई प्रकार के नशे हैं। जिनमें जानसेवा नशे भी शामिल हैं। कालेज की प्राचार्य यशोदा चौधरी ने भी छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा जीवन को दुर्दशा की ओर ले जाने का काम करता है। इस मौके पर राम देव कलूड़ा, तनुजा राणा, रेणुका रावत, गीता चौहान, राकेश पंवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।