हरिद्वार में लॉकडाउन के बीच 44 ठेकों से गायब हो गई शराब, विभाग जांच करने में जुटा
लॉकडाउन के बीच हरिद्वार के 44 देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों से शराब पूरी तरह गायब मिली है। इन ठेकों में एक भी बोतल नहीं मिली है। जबकि कई अन्य ठेकों में स्टॉक कम मिला है। प्रभारी जिला...
लॉकडाउन के बीच हरिद्वार के 44 देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों से शराब पूरी तरह गायब मिली है। इन ठेकों में एक भी बोतल नहीं मिली है। जबकि कई अन्य ठेकों में स्टॉक कम मिला है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जा चुकी है।
22 मार्च से ही हरिद्वार के देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों पर ताला लगा दिया गया था। आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के शटरों पर सील लगाई थी, लेकिन पीछे से ताला तोड़कर कई जगह शराब निकाली गई। कई जगह चोरी-छिपे शील तोड़कर शराब निकाली गई थी। इस शराब को दो से तीन गुना अधिक दामों में चोरी छिपे बेचा गया।
दुकानों के शटर टूटने के बाद प्रभारी आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने जिलाधिकारी सी रविशंकर की अनुमति के बाद ठेकों का स्टॉक चेक कराया था। लक्सर, हरिद्वार और रुड़की सर्किल के तीनों इंस्पेक्टरों ने एक-एक कर ठेकों में स्टॉक जांचा। 44 ठेकों से शराब गायब मिली।
हरिद्वार सर्किल में 4 अंग्रेजी और 15 देसी, रुड़की में देसी के 14 और अंग्रेजी 3, लक्सर में देसी के 6 और 2 अंग्रेजी शराब के ठेकों से स्टॉक गायब है। कई जगह शराब कम भी मिली है। प्रभारी आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है।
दर्ज होगा मुकदमा
जिलाधिकारी और प्रभारी आबकारी अधिकारी ने दावा किया था कि जिन ठेकों से शराब गायब है, उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। अब देखना होगा कि इन ठेकेदारों के खिलाफ कब तक केस दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।