Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़government officer relative allegedly name in Pithoragarh Liquor Smuggling case in uttarakhand

किस अफसर के रिश्तेदार की थी शराब ? पढ़िए

पिथौरागढ़ शराब तस्करी में इंस्पेक्टर के जेल जाने के मामले में शासन ने सख्त रुख अपना लिया है। प्रमुख सचिव (आबकारी) आनंदबर्द्धन ने बुधवार को नाराजगी जताते हुए दोषी को तुरंत बर्खास्त करने के निर्देश दिए।...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Thu, 7 Nov 2019 12:51 PM
share Share

पिथौरागढ़ शराब तस्करी में इंस्पेक्टर के जेल जाने के मामले में शासन ने सख्त रुख अपना लिया है। प्रमुख सचिव (आबकारी) आनंदबर्द्धन ने बुधवार को नाराजगी जताते हुए दोषी को तुरंत बर्खास्त करने के निर्देश दिए। साथ ही रिपोर्ट भी तलब की। उन्होंने आबकारी आयुक्त को ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश भी दिए हैं। पिथौरागढ़ में आबकारी विभाग  के इंस्पेक्टर भुवन चंद्र डंगवाल को पुलिस ने शराब तस्करी में गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि तस्करी की 616 पेटी शराब विभाग के ही एक बड़े अधिकारी के रिश्तेदार की थी। इसके फर्जी कागज डंगवाल ने तैयार किए थे। बुधवार को प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन ने इस मामले में आबकारी आयुक्त से रिपोर्ट मांग ली। इसके साथ ही दोषी को बर्खास्त करने के निर्देश दिए। उस अधिकारी का पता लगाकर जल्द रिपोर्ट देने को भी कहा, जिसके रिश्तेदार की शराब थी। दून के अलावा पहाड़ी जिलों में हो रही शराब तस्करी और विभागीय अफसरों की भूमिका जांचने के निर्देश भी दिए।

शासन सख्त
पुलिस ने 36 दिन पहले पकड़ी थी 616 पेटी अवैध शराब पिथौरागढ़ के अस्कोट में 36 दिन पहले पुलिस ने 616 पेटी अवैध शराब पकड़ी  थी। इस मामले में मंगलवार को आबकारी निरीक्षक भुवन चंद्र डंगवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आबकारी निरीक्षक पर शराब की गाड़ी के फर्जी कागजात बनाने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों और वाहन स्वामी से पूछताछ के दौरान आबकारी निरीक्षक भुवन चंद्र डंगवाल की संलिप्तता सामने आई।

यह बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला है। इसकी पूरी रिपोर्ट मैंने तलब की है। इस मामले में दोषियों को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दे दिए हैं। इस मामले में और किस अधिकारी या कर्मचारी की भूमिका है, इसकी भी जांच के निर्देश
दिए गए हैं।
आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव (आबकारी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें