Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़excise director sends notice officials to act strictly amid lockdown in uttarakhand
सख्ती: 01 महीने बाद आबकारी मुख्यालय की टूटी नींद, नोटिस भेज कार्रवाई करने के निर्देश
एक माह बाद अब अवैध शराब को लेकर आबकारी मुख्यालय जागा है। आयुक्त ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को नोटिस भेजकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस की ओर से शराब पकड़े जाने पर...
Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Thu, 30 April 2020 05:46 PM
एक माह बाद अब अवैध शराब को लेकर आबकारी मुख्यालय जागा है। आयुक्त ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को नोटिस भेजकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस की ओर से शराब पकड़े जाने पर डीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाईकी चेतावनी दी है। बुधवार देर रात सभी जिलों को भेजे पत्र में कहा गया है कि लगातार अवैध शराब की शिकायतें आ रही हैं।
पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन आबकारी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। ये भी कहा गया है कि रुड़की में पुलिस ने ठेके से निकालकर बेची जा रही अवैध शराब पकड़ी थी, जिसमे आबकारी निरीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध है। ऐसे में अगर दोबारा ऐसा मामला सामने आया या पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी तो डीईओ और इलाके के इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस दून, युएस नगर सहित कई ज़िलों में ऐसी अवैध शराब पकड़ चुकी है तो सिर्फ़ रुड़की इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की तैयारी क्यू की जा रही है।
एक माह से खाली घूम रही थी कर्मचारियों की फौज
एक माह से खाली घूम रही थी कर्मचारियों की फौजआबकारी आयुक्त ने करीब एक माह बाद अब ये आदेश किये। जबकी पुलिस 24 मार्च से अब तक सवा करोड़ की शराब के साथ 526 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि विभाग ने राज्यभर में 225 से ज्यादा कर्मचारियों को लॉक डाउन में छापेमारी के पास दिए हैं, लेकिन अब तक एक बोतल भी शराब वो नहीं पकड़ पाए।
बेच दिया दान का सेनेटाइजर
बेच दिया दान का सेनेटाइजर विभाग में गुरुवार को इस बात की चर्चा रही कि एक डीईओ ने कई कंपनियों से लाइसेंस के नाम पर मुफ्त में करीब 1200 सेनेटाइजर लिए। जो गरीबो को मुफ्त में बांटे जाने थे। लेकिन उन्हें 12 लाख में बेच दिया गया।
अवैध शराब के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं।कई जगह पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। इसी को देखते हुए सभी डीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अगर पुलिस ठेकों से निकली अवैध शराब पकड़ती है तो डीईओ और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सुशील कुमार, आबकारी आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।