Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़district administration to take action against illegal supply of liquor amid lockdown due to corona pandemic in uttarakhand

कोरोना: लॉकडाउन में की अवैध शराब की सप्लाई, अब कार्रवाई को रहे तैयार

  नैनीताल के भीमताल में ठेके से अवैध शराब के मामले में जिलाधिकारी नैनीताल की रिपोर्ट के बाद जिला आबकारी अधिकारी और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। शासन और मुख्यालय इस मामले में डीएम की...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sat, 2 May 2020 05:58 PM
share Share
Follow Us on

 

नैनीताल के भीमताल में ठेके से अवैध शराब के मामले में जिलाधिकारी नैनीताल की रिपोर्ट के बाद जिला आबकारी अधिकारी और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। शासन और मुख्यालय इस मामले में डीएम की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भीमताल में एसडीएम और सीओ ने बंद ठेके से निकली 300 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी।

इस मामले में डीईओ और इंस्पेक्टर की संदिग्ध भूमिका सामने आई। जिस तस्कर की पुलिस तो तलाश थी उसे विभाग के ही कुछ अधिकारियों के साथ उसके फार्म हाउस में देखा गया था। इस मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सभी ठेके सील करा दिए। विभाग के खिलाफ भी वे कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं आबकारी मुख्यालय ने अब तक डीइओ या अन्य अधिकारियों को कोई नोटिस तक नहीं भेजा।

जबकि रुड़की में ऐसे ही मामले में इंस्पेक्टर को हटाने की तैयारी चल रही है। कई नोटिस दिए जा चुके हैं। सील ठेकों से स्टॉक गायब लॉक डाउन के दौरान ठेकों से जमकर शराब की तस्करी हुई। यहां तक कि अब ज्यादातर ठेकों में माल खत्म हो गया है। इसमे आबकारी विभाग पर मिली भगत के सवाल उठ रहे हैं। सभी जिलों में प्रशासन ने अब कमान अपने हाथों में ले ली है। डीएम देहरादून ने सील ठेकों के स्टॉक जांच के आदेश दिए हैं। नैनीताल में जांच कर ठेके सील करने, हरिद्वार और यूएस नगर में भी जांच के आदेश हुए हैं। 


सेनेटाइजर मामले की भी जांच 
एक डीईओ के शराब कंपनियों से सेनेटाइजर मुफ्त लेकर बेचने की भी जांच शुरू हो गयी है। सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया और मीडिया में काफी उछलने।के बाद सीएम कार्यालय से इसकी गोपनीय जांच कराई जा रही है। 

नैनीताल में अवैध शराब मामले की जांच डीएम कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट अगर डीईओ या किसी अन्य अधिकारी के खिलाफ आयी तो कार्रवाई करेंगे। जहाँ तक सेनेटाइजर बेचने वाला मामला है तो मेरे पास शिकायत आयी तो जांच कराउँगा।
सुशील कुमार, आबकारी आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें