Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Corona increased rapidly in Uttarakhand 630 new positives were found in 24 hours three people died

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में 630 नए पॉजिटिव मिले, तीन लोगों की मौत 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा होने के साथ ही अब फिर से मरीजों की मौत के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 630 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई।...

Dinesh Rathour देहरादून। मुख्य संवाददाता , Thu, 6 Jan 2022 09:03 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा होने के साथ ही अब फिर से मरीजों की मौत के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 630 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में सात महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं। चार जून को राज्य में 892 नए मरीज मिले थे और उसके बाद सबसे अधिक नए मरीज मिले हैं। 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को देहरादून में सर्वाधिक 268, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, यूएस नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चम्पावत में आठ, चमोली में पांच, पिथौरागढ़ और टिहरी में चार चार जबकि बागेश्वर में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

गुरुवार को रुद्रप्रयाग जिले को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। गुरुवार को देहरादून में दो जबकि हरिद्वार जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 7423 हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह दर 3.74 प्रतिशत पहुंच गई है। मरीजों के ठीक होने की दर राज्य में 95 प्रतिशत है। गुरुवार को 128 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है। 

देहरादून में खतरनाक स्तर पर संक्रमण 

राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण 10 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में अभी संक्रमण की दर 9.7 प्रतिशत पहुंच गई है। राजधानी एक तरह से कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुकी है। देहरादून में 27 सौ के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें 268 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्यभर से गुरुवार को 18 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 16 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई है। 


 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें