Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़corona cases continuously increasing as covid 19 cases rise amid corona virus pandemic in uttarakhand

COVID-19: राज्य में कोरोना के 319 नए मरीज, 6 संक्रमितों ने तोड़ा दम

राज्य में सोमवार को कोरोना के 319 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 12493 हो गई है। 385 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। जिससे कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8485 हो...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Mon, 17 Aug 2020 09:35 PM
share Share

राज्य में सोमवार को कोरोना के 319 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 12493 हो गई है। 385 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। जिससे कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8485 हो गई है। जबकि 3808 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सोमवार को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती छह मरीजों की मौत भी हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को बागेश्वर में तीन, चमोली में एक, चम्पावत में एक, देहरादून में 10, हरिद्वार में 109, नैनीताल में 23, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में 41, टिहरी में 15, यूएस नगर में 38, उत्तरकाशी में 77 मरीजों में कोरोनो वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार मरीजों की और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित होने के बाद मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 158 हो गई है। सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों से 5053 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि छह हजार सैंपलों की रिपोर्ट से मिली और 13246 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट अभी लैब से आना बाकी है। 

 

हरिद्वार में मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार 
हरिद्वार जिले में मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को हरिद्वार में 109 मरीज मिलने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3099 हो गई है। हरिद्वार में एक्टिव मरीज भी 1071 हो गए हैं जो राज्य में सर्वाधिक हैं। मरीजों के लगातार बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव बढ़ने लगा है।

इधर राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 29 दिन, ठीक होने की दर 68 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ऊपर चली गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे राज्य में 433 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें