एसएसबी गुरिल्लाओं ने जताई नाराजगी
श्रीनगर, संवाददाता। नौकरी, पेंशन और आश्रित हितों को लाभ दिए जाने की मांगों पर सकारात्मक

नौकरी, पेंशन और आश्रित हितों को लाभ दिए जाने की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर एसएसबी गुरिल्लाओं ने रोष व्यक्त किया है। सोमवार को तीन सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत सरकार अजीत डोभाल, लोकसभा गढ़वाल अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट व सचिव सुनील पुण्डोरा ने कहा कि गुरिल्ला विगत 19 वर्षों से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। कहा जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।