शहीद राइफलमैन राम कुमार को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
रुद्रपुर में असम राइफल पूर्व सैनिक कल्याण संघ ने शहीद राम कुमार आर्या की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। शहीद की पत्नी हेमलता आर्या को सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल...

रुद्रपुर। असम राइफल पूर्व सैनिक कल्याण संघ ने सोमवार को शहीद राम कुमार आर्या की पुण्यतिथि पर घास मंडी आदर्श कॉलोनी में स्थित शहीद पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। यहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान शहीद की पत्नी हेमलता आर्या को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शहीद राम कुमार आर्या का बलिदान देश की अमूल्य धरोहर है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। असम राइफल पूर्व सैनिक कल्याण संघ के राष्ट्रीय सचिव एनएस बिष्ट ने कहा कि शहीद राइफल मैन राम कुमार आर्या बहादुरी की मिसाल थे।
उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से नवाजा गया था। उन्होंने बताया कि राम कुमार आर्या ने 2 मई 1989 को असम राइफल्स में भर्ती होकर देश सेवा की शुरुआत की थी। मार्च 1990 में वे जम्मू-कश्मीर स्थित 7 असम राइफल यूनिट में तैनात हुए। 5 मई 1991 को ‘ऑपरेशन दूधी के तहत राइफल मैन राम कुमार आर्या एक विशेष टुकड़ी का हिस्सा बने, जिसमें एक जेसीओ और 14 जवान शामिल थे। इस ऑपरेशन में 72 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर 13 को जिंदा पकड़ा गया था। इसी ऑपरेशन के दौरान शहीद आर्या ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी, नारायण सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह, सुबेदार मेजर प्रेम सिंह, शेर राम, प्रकाश शर्मा, पार्षद जितेश कुमार, सुरेश परिहार, ममता रानी, पूर्व सभासद आशा किरन शर्मा, गीता देवी, पार्षद पवन राणा, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।