305 शिकायतों में सिर्फ 13 का निस्तारण
Barabanki News - हैदरगढ़ में शनिवार को सीडीओ अन्ना सुदन की अगुवाई में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। 305 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई, जिनमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। अतिक्रमण और भूमि धोखाधड़ी के...

हैदरगढ़। सीडीओ अन्ना सुदन की अगुवाई में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 305 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें 13 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील बार अध्यक्ष अचल कुमार मिश्र ने शिकायत की कि हैदरगढ़-रायबरेली मार्ग एवं लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर कोतवाली के सामने सड़क पर अतिक्रमण के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। बताया कि छह माह पहले लोक निर्माण विभाग ने सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हांकन भी किया। लेकिन चिन्हांकन के बाद अतिक्रमण अभी तक नहीं हटाया गया। सीडीओ के निर्देश पर एसडीएम शम्स तबरेज ने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारी को तलब कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।
सतरही गांव के सूर्य भान ने फरियाद की कि भिखरा गांव के रामबहादुर ने उसे पहले से बेची हुई भूमि का बैनामा उसे कर दिया। उसने इस भूमि पर पांच लाख रुपए खर्च कर बाउंड्री वॉल बना ली। इसके बाद भी आरोपियों ने धोखाधड़ी कर यह जमीन की रजिस्ट्री दूसरे को कर दी। सीडीओ ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। भाजपा नेता वेद प्रकाश बाजपेई ने सीएचसी हैदरगढ़ में आयुष चिकित्सक को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात करने का आरोप लगाया। कहा मरीजों को दवाएं बाहर से लिखी जाती हैं। वहीं भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने शिकायत की कि हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर सड़क से पटरी एक फिट से ज्यादा नीचे हो गई है। इससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। मांग की कि पटरियों पर मिट्टी की भराई की जाए। पीडब्लूडी को कार्रवाई का आदेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।