पुलभट्टा और किच्छा में चोरों ने चुराया लाखों का सामान
किच्छा, संवाददाता चोरों ने थाना क्षेत्र पुलभट्टा और किच्छा में चोरी को अंजाम देते हुए लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर

किच्छा, संवाददाता। चोरों ने थाना क्षेत्र पुलभट्टा और किच्छा में चोरी को अंजाम देते हुए लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। रिजवान अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी नई बस्ती पुलभट्टा सोमवार शाम अपने परिवार के साथ रामपुर में विवाह समारोह में गया था। रात्रि करीब डेढ़ बजे जब वह घर वापस आये तब मुख्य दरवाजे के ताला टूटा देखा। चोर घर में चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। रिजवान ने आरोप लगाया कि चोरों ने दो लाख दस हजार रुपये नकद और लगभग दस लाख रुपये कीमत के कीमती जेवरात चुरा लिए।
इधर, किच्छा कोतवाली अंतर्गत पंकज गुप्ता निवासी वार्ड 5 ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरों ने उसके घर से एक लाख रुपये नकद और जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।