Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरHope Rises for Sub-Registrar Office Opening in Khatima Amid Longstanding Demand

खटीमा में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की उम्मीद जगी

खटीमा में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की उम्मीद जग गई है। आरटीआई कार्यकर्ता रोहित वर्मा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इसकी मांग की थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 17 Sep 2024 01:20 PM
share Share

खटीमा, संवाददाता। खटीमा में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुलने की उम्मीद जागी है। महानिरीक्षक निबंधन से सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने को लेकर व्यापार जानकारी मांगी है। खटीमा में लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है। हाल ही में आरटीआई कार्यकर्ता रोहित वर्मा ने मुख्यमंत्री के दिवस अधिकारी एवं ऊधमसिंह नगर के नोडल अधिकारी दिनेश यादव को ज्ञापन सौंपकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की मांग की थी। आरटीआई कार्यकर्ता वर्मा ने बताया कि उनके मांगपत्र पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को खटीमा में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड शासन के अनु सचिव गौरी शंकर जोशी ने महानिरीक्षक निबंधन को 13 सितंबर को पत्र भेजकर खटीमा में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोले जाने के संबंध में व्यापक जानकारी मांगी है। अनु सचिव ने खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत सितारगंज उप निबंधक कार्यालय में मासिक/वार्षिक रूप से कितने लेखपत्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसकी जांच पड़ताल कर स्पष्ट विभागीय राय सहित रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा है। विभागीय कवायद से खटीमा में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुलने की उम्मीद जाग गई है। बता दें कि खटीमा तसहील में ट्रेजरी भवन पहले से ही अस्तित्व में है, इसलिए यहां अलग से केवल स्टाफ की ही आवश्यकता होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें