नानकमत्ता मे ड्रग मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलम्बन की संस्तुति
नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता में ड्रग इसंपेक्टर नीरज कुमार ने गुरुवार को 12 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निर्देश पर निरीक्षण में ती

नानकमत्ता। नानकमत्ता में ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने गुरुवार को 12 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। डीएम के निर्देश पर निरीक्षण में तीन दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं मिले। जिसमें दो दुकानदारों से दो दिनों के भीतर फार्मासिस्ट की तैनाती को सत्यापित करने के निर्देश दिए। जबकि एक दुकान में दुकान स्वामी व फार्मासिस्ट कोई नहीं मिला। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दुकान का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की जा रही है। चेकिंग की सूचना मिलते ही एक मेडिकल स्टोर का स्वामी दुकान बंद कर चला गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों से सेल मेंटेन करने, बिक्री दवाइयों के बिल काटने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।