डेंगू बचाव और रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन
सितारगंज में डेंगू रोग की रोकथाम के लिए उप जिला चिकित्सालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बस स्टेशनों, पार्कों, विद्यालयों और अन्य सामाजिक स्थलों पर डेंगू मच्छर के नियंत्रण के लिए कीटनाशक...

सितारगंज। डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम के लिए उप जिला चिकित्सालय में मंगलवार को विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बस स्टेशनों, पार्कों, विद्यालयों, होटल, धर्मशाला बैंक्वेट हॉल सहित सभी सामाजिक स्थलों पर डेंगू मच्छर के नियंत्रण के लिए नियमित सोर्स रिडक्शन और कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को डेंगू के लक्षण, कारक, रोकथाम, नियंत्रण और बचाव के बारे में जागरूक कराने की अपील की। यहां पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, बीडीओ सीआर आर्य, बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा, ईई अजय कुमार, ईओ प्रतिभा कोहली, सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव, सभासद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।