Cultural Programs Enchant Audience at Kali Puja Celebration in Dineshpur रंगारंग कार्यक्रमों के साथ काली पूजा महोत्सव का आयोजन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCultural Programs Enchant Audience at Kali Puja Celebration in Dineshpur

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ काली पूजा महोत्सव का आयोजन

दिनेशपुर के चितरंजनपुर नंबर दो में काली पूजा के आयोजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूली बच्चों और बंगाली कलाकारों ने विविध प्रस्तुतियां दीं। विधायक अरविंद पांडे ने धार्मिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 15 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ काली पूजा महोत्सव का आयोजन

दिनेशपुर, संवाददाता। चितरंजनपुर नंबर दो में काली पूजा के आयोजन पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्कूली बच्चों ने विविध कार्यक्रम पेश किया। बंगाली कलाकारों ने जात्रा गान से काली के रूपों को सजाया। काली पूजा कमेटी ने सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बुधवार देर रात्रि कालीपूजा समारोह में हाई स्कूल और इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को काली पूजा मंच पर आयोजक कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने ने किया। विधायक ने कहा इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

बताया कि यहां हमारी संस्कृत विरासत को सहजने का कार्य करते हैं। कहा की आज युवाओं में बढ़ते नशे की चलन पर रोक लगाने के लिए खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने से सकारात्मक परिणाम मिल रहा है। वहीं बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति प्रदेश अध्यक्ष रवि सरकार ने कहा एक समृद्ध समाज के लिए समृद्ध विचार के साथ सामाजिक आर्थिक विकास के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दीजिए। यहां रमेश बैरागी, आप के बंगाली मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी, अनिंदिता सरकार, कमेटी अध्यक्ष मृदुल अधिकारी, त्रिनाथ विश्वास, हिमांशु सरकार, अतुल पांडे, ज्योतिष विश्वास, पूजा मंडल, सुकोमल मंडल, ज्योति राय, रीना अधिकारी, राजू अधिकारी राहुल वैद्य, दीपू विश्वास, सौरभ बैरागी, महेश मंडल, विप्लव अधिकारी राजेश वैद्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।