Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीSuspicious Death of Married Woman Raises Dowry Murder Allegations

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता गुलशाना की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज न मिलने पर हत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 19 Sep 2024 12:11 PM
share Share

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि दहेज नही मिलने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता की हत्या की है। पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही विवाहिता की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका स्पष्ट पता चल पाएगा रुड़की कोतवाली क्षेत्र की इब्राहिमपुर देह निवासी गुलशाना (35) का अप्रैल 20015 में कन्नाहपुर में निकाह हुआ था। परिवार के मुताबिक परिजनों ने शादी समारोह में अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज दिया था। आरोप है कि विवाह के बाद ससुराल पक्ष ने पुत्री को शारीरिक और मानसिक परेशान करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में भी मनमुटाव की स्थिति पैदा हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि बीती रात उन्हें सूचना मिली की पुत्री की तबीयत बिगड़ गई है। परिवार के लोग उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए हैं। जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग भी गांव में अस्पताल पहुंच गए। परिवार के लोगों ने ससुराल पक्ष पर पुत्री की दहेज न मिलने पर हत्या करने की बात कही है। पुलिस ने भी दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है। रुड़की कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि परिवार ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही लग पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें