Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीSugarcane Area Decreases by 3 5 in District Due to Weather and Urbanization

जिले में 2200 हेक्टेयर घटा गन्ने का रकबा

रुड़की, संवाददाता। जिले में इस बार गन्ने का रकबा पिछले साल के मुकाबले लगभग साढ़े तीन प्रतिशत घट गया है। पिछले साल जिले में 66,225. 265 हेक्टेयर गन्ने

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 19 Sep 2024 11:45 AM
share Share

जिले में इस बार गन्ने का रकबा पिछले साल के मुकाबले लगभग साढ़े तीन प्रतिशत घट गया है। पिछले साल जिले में 66,225. 265 हेक्टेयर गन्ने की फसल थी, जो इस बार 63968.199 हेक्टेयर रह गई है। विभाग द्वारा गन्ने का क्षेत्रफल पिछले साल की तुलना में इस बार 2257.066 हेक्टेयर कम दर्ज किया गया है। पिछले साल हुई अधिक बरसात और आसपास कट रही कालोनियों के चलते गन्नें का रकबा घटा है। क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ रहे गन्ने के क्षेत्रफल को देखते हुए मिल प्रबंधन ने एक वर्ष पहले मिलों की पेराई क्षमता को बढ़ाया था लेकिन, पिछले साल गन्नें की फसल खराब होने के चलते मिलों को पर्याप्त गन्ना नहीं मिल पाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें