Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीSabir Pak Urs Fair No Swing or Circus This Year Due to Delays and Rain

इस बार मेले में नहीं है सर्कस की व्यवस्था

साबिर पाक के सालाना उर्स में इस बार झूले और सर्कस नहीं लगे हैं। दरगाह प्रबन्धन की ओर से ठेका देर से छोड़े जाने और बारिश के कारण जायरीनों को मायूसी का सामना करना पड़ा। झूला और सर्कस उर्स मेले का आकर्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 19 Sep 2024 12:01 PM
share Share

साबिर पाक के सालाना उर्स में लगने वाले झूले, सर्कस का ठेका दरगाह प्रबन्धन की ओर से देर से छोड़े जाने के कारण और बारिश के कारण इस बार नहीं लग पाये हैं। जबकि झूला, सर्कस आदि उर्स मेले में आकर्षण का केंद्र होता है। मेले में आने वाले जायरीन व बच्चे इनका लुफ्त उठाते हैं । लेकिन इस बार ये व्यवस्था नहीं होने की वजह से जायरीनों को मायूस ही लौटना पड़ रहा है। जायरिन असलम ,दिलशाद ,मुकमिल,रुखसाना ,शाहीन,सोनू ,मासूम,इरशाद आदि का कहना है कि उर्स के दौरान झूला, सर्कस, खेल, तमाशा आदि शो उर्स मेले की रौनक होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें