मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
रुड़की। आरोग्यम अस्पताल करौंदी भगवानपुर में देहरादून के अनुभवी कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा रूड़की और आसपास के जिलों के मरीजों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेव

आरोग्यम अस्पताल करौंदी भगवानपुर में लगाए गए शिविर में देहरादून के अनुभवी कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का उपचार किया गया। शनिवार को डॉ. आकाश नारायण गैंद ने बताया कि देश में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्वि हो रही है,जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से मुंह के कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसका मुख्य कारण तंबाकू, सिगरेट और गुटका हैं। उन्होंने युवाओं को इनसे बचने और स्वस्थ खानपान अपनाने की सलाह दी। आरोग्यम हास्पिटल के चेयरमैन संदीप कुमार केडिया, ट्रस्टी संजय सिकारिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधांए उपलब्ध कराना एक पुनीत कार्य है।
महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव बताया कि सभी को बेहतर सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलें व सभी मरीज ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।