वेश प्रतियोगिता में आयुष्मान, हिमांशु और रोहन रहे अव्वल
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में वेश प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में आयुष्मान पैन्यूली, किशोर वर्ग में हिमांशु रावत और तरुण वर्ग में रोहन पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त...

पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में मंगलवार को आयोजित वेश प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आयुष्मान पैन्यूली, किशोर वर्ग में हिमांशु रावत और तरुण वर्ग में रोहन पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता तीनों वर्गों बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग में हुई। कक्षा 6,7,8 यानी बाल वर्ग में आयुष्मान पैन्यूली, अवेक, अक्षत नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग(कक्षा 9 और 10) में हिमांशु रावत, स्वप्निल जोशी, अनमोल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग (कक्षा 11 और 12) में रोहन पंवार, सुशांत सेमवाल, शौर्य थपलियाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि विद्यालय में छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। इसके लिए शिक्षण एवं शिक्षणेतर क्रियाकलाप एवं छात्रों के मध्य प्रतिस्पर्धा होनी आवश्यक है। छात्रों में सहयोग की भावना एवं रचनात्मकता प्रतियोगिताओं के माध्यम से उत्पन्न होती है। प्रतियोगिता के निर्णायकों में जयेंद्र प्रसाद चमोली एवं नवनीतश शर्मा शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।