Grand Admission Festival Celebrated at Shri Munishwar Vedang Sanskrit School नव प्रवेशियों का माला पहनाकर स्वागत, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsGrand Admission Festival Celebrated at Shri Munishwar Vedang Sanskrit School

नव प्रवेशियों का माला पहनाकर स्वागत

श्री मुनीश्वर वेदांग संस्कृत विद्यालय मायाकुंड में रविवार को प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. जनार्दन प्रसाद ने संस्कृत शिक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 27 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
नव प्रवेशियों का माला पहनाकर स्वागत

श्री मुनीश्वर वेदांग संस्कृत विद्यालय मायाकुंड में रविवार को प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रवेशोत्सव पर नव प्रवेशी छात्रों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. जनार्दन प्रसाद कैरवान ने कहा कि प्राचीन काल से ही संस्कृत के गुरुकुलों में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया जाता था। वेदाध्ययन करने से पूर्व विद्यार्थियों का दशविधि स्नान करके यज्ञोपवीत धारण करवाकर वेद शास्त्रों का अध्ययन करवाया जाता था। उन्होंने कहा कि इस साल से उत्तराखंड सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में प्रवेश करने वाले छात्रों का स्वागत किया जा रहा है। छात्रों को सरकारी विद्यालयों के और आकर्षित किया जा रहा है। सरकार के निर्देश पर सभी विद्यालय छात्रों को सरकारी सुविधाओं से अवगत करवाकर प्रवेश दिला रहे हैं। सरकारी विद्यालयों में जहां उच्च शिक्षित अध्यापक छात्रों को अध्ययन कराने की लिए नियुक्त हैं,वहीं सरकार पाठ्य पुस्तकें आदि भी छात्रों को उपलब्ध करवाती है। इसी प्रकार की सुविधाएं संस्कृत के छात्रों के लिए भी उपलब्ध हैं,संस्कृत विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा के साथ साथ संस्कृति तथा संस्कारों से भी जोड़ा जाता है। जनार्दन आश्रम के प्रबंधक केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने छात्रों को संस्कृत भाषा की महत्ता से अवगत करवाया। इस दौरान नवप्रवेशी छात्रों को माला पहनाई गई और पाठ्य सामग्री दी गई। मौके पर वैदिक ब्राह्मण महासभा पंजीकृत ऋषिकेश के अध्यक्ष जगमोहन मिश्रा, अजय गौड़, जितेंद्र प्रसाद भट्ट, शंकर मणि भट्ट, पार्षद अजय दास, सुरेश चन्द्र पन्त, विशाल शर्मा, अमन सेमवाल, वेदान्त जुयाल, हन्नी बलोनी, रोहित थपलियाल, मोहित चमोली, शिवम भट्ट आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।