Protests Erupt in Ambedkarnagar Against Suspension of Gram Panchayat Secretaries ग्राम पंचायत सचिवों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsProtests Erupt in Ambedkarnagar Against Suspension of Gram Panchayat Secretaries

ग्राम पंचायत सचिवों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में ग्राम पंचायत सचिवों ने एक-एक सचिव के निलंबन के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। उनकी मांग है कि निलंबित सचिवों को तुरंत बहाल किया जाए। सीडीओ द्वारा गौवंशों के रखरखाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 29 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम पंचायत सचिवों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

अम्बेडकरनगर, हिन्दुस्तान टीम। बसखारी और रामनगर ब्लाक के एक-एक ग्राम पंचायत सचिव के निलंबन की कार्रवाई के विरोध में जिले भर के ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है। ब्लाक मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इनकी मांग है कि निलंबित किए गए पंचायत सचिवों को तत्काल बहाल किया जाए। बीते दिनों पशु आश्रय स्थल में गौवंशों के रखरखाव में कमी मिलने पर सीडीओ ने बसखारी के ग्राम विकास अधिकारी दिनेश यादव और रामनगर के अनोद वर्मा को निलंबित कर दिया था। निलंबन के विरोध में सचिवों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू कर दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के तत्वावधान में टांडा ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत सचिवों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इस मौके पर विमल कुमार वर्मा, इन्द्र कुमार वर्मा, अमरपाल शर्मा, अखंड प्रताप वर्मा, विक्रम सागर, उपेन्द्र प्रताप सिंह, शिवम, विवेक श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे। उधर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष गंगाराम गुप्त ने रामनगर ब्लाक पर धरने को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध ढंग से बिना कारण बताओ नोटिस के ही ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करना न्यायोचित नहीं है। धरने में ग्राम पंचायत सचिव कमलेश कुमार, अनोद वर्मा, अशोक कुमार मौर्य, चंद्रभान यादव, नितिन, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं जलालपुर ब्लाक परिसर में धीरेंद्र पासवान, मंसाराम चौरसिया, उपेंद्र सिंह, राजित राम यादव, कमलेश रंजन, सुनील रंजन, अजय कुमार, राहुल यादव, चूड़ामणि बबीता वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, दिवाकर वर्मा, अनिल कुमार यादव व अन्य ने धरना दिया। वहीं जहांगीरगंज ब्लाक मुख्यालय तेंदुआईकला में दिए गए धरने में रामजीत यादव, आलोक कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत योगेन्द्र नाथ सिंह, अंशिका श्रीवास्तव, मांडवी उपाध्याय, अनूप कुमार मिश्र, आदित्य नरायण यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार गुप्ता, रंजय मौर्य, प्रवीण कुमार वर्मा समेत अन्य ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे। उधर भीटी ब्लाक में ग्राम पंचायत सचिवों ने एडीओ आईएसबी हौसला प्रसाद को ज्ञापन दिया। इस दौरान प्रदीप कुमार तिवारी, देवेंद्र मिश्र, कुलदीप मिश्र, रंजन मौर्य, राकेश सिंह, हरिशंकर वर्मा, विजय कुमार यादव, हेमंत वर्मा, रमाशंकर, मनीष कुमार सिंह समेत अन्य सचिव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।