आवास योजना में कोई पात्र छूटा तो बीडीओ व सचिव होगे जिम्मेदार : सीडीओ
Kannauj News - कन्नौज में, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के नाम 30 अप्रैल तक रजिस्टर्ड किए जाएं। यदि कोई पात्र...

कन्नौज, संवाददाता। सभी खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 अप्रैल तक ही पात्र लाभार्थियों के नाम रजिस्टर्ड किए जा सकते हैं। इसके बाद नहीं हो सकते हैं। किसी भी ग्राम पंचायत में कोई भी पात्र लाभार्थी छूटना नहीं चाहिए । यदि छूटता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सचिव ग्राम पंचायत और खंड विकास अधिकारी की होगी। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। उन्होने कहा है कि सभी खंड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत से सचिव द्वारा यह प्रमाण पत्र लें कि सभी पात्रों का नाम सम्मिलित कर लिया गया है। उस पर काउंटर साइन से डीआरडीए को भेजें। अब केवल दो दिन मात्रा शेष रह गए हैं। यदि सभी देख ले कि कहीं भी पात्र छूटे हैं। तो मेहनत करके उनका नाम डाल लें। बार-बार कहा जा रहा है कि पात्र का नाम छूटने से आईजीआरएस में शिकायतों की बाढ़ आ जाएगी। फिर आप कुछ कर नहीं पाएंगे आज हसेरन के जिस ग्राम पंचायत को देखा गया । वहां की स्थिति बहुत खराब पाई गई। सचिव द्वारा रजिस्टर भी नहीं बनाया गया है। जिसके लिए बार-बार निर्देश दिए जाते हेँ।
खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्ठि
आवास योजना के क्रियान्वयन में धांधली की शिकायत पर सीडीओ ने गांव पहुंच हकीकत जानी। उन्होने ग्रामीणों से बात की तो शिकायत सही पाई गई। एसे में खंड विकास अधिकारी हसेरन रतिराम का पर्यवेक्षक शिथिल पाया गया। पूर्व सूचना के बाद भी निर्धारित स्थान पर पब्लिक को एकत्र नहीं किया गया। गांव में भ्रमण के दौरान से स्पष्ट हुआ यही स्थिति विकासखंड के सभी गांव की होगी। इसको देखते हुए सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्ठि दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।