Rising Heat Causes Health Crisis in Farrukhabad Emergency Room Overcrowded मौसमी बीमारी के मरीजों से इमरजेंसी का वार्ड फुल, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsRising Heat Causes Health Crisis in Farrukhabad Emergency Room Overcrowded

मौसमी बीमारी के मरीजों से इमरजेंसी का वार्ड फुल

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में चटक धूप के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है। लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जहां एक बेड पर दो मरीजों का इलाज हो रहा है। ओपीडी में भी दस्त, खांसी, और बुखार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 29 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
मौसमी बीमारी के मरीजों से इमरजेंसी का वार्ड फुल

फर्रुखाबाद, संवाददाता। चटक धूप जिस तरह से बढ़ रही है उससे बड़ी संख्या में लोगों की सेहत खराब हो रही है। लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में बीमार बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। स्थिति यह हो गयी है कि एक एक बेड पर दो दो मरीजों का इलाज हो रहा है। पृथ्वीपुर निवासी शुभ की हालत बिगड़ी तो मां अंशुल उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लायी तो यहां इमरजेसी में उसे भर्तीकर लिया गया। बेड नही था तो पहले से बेड पर दीपक निवासी आवास विकास का इलाज हो रहा था। इसके साथ ही बच्चे अंशुल को किया गया।यहीं पर डिप लगा दी गयी। इस तरह से और भी कई मरीज इमरजेंसी में दो-दो एक बेड पर दिखायी दिये। हांलाकि अस्पताल में पर्याप्त बेड हैं और वार्डो की संख्या भी ठीक है लेकिन शुुरुआत में जो मरीज इमरजेंसी में पहुंच रहे हैं तो इस तरह की दिक्कत सामने आ रही है। वहीं ओपीडी में भी बीमारों की भीड़ रही। 650 से अधिक पर्चेओपीडी के लिए बने। इसमें भी दस्त के मरीज सबसे ज्यादा पहुंचे। खांसी, जुकाम, बुखार के भी मरीजों की भीड़ रही। डॉक्टर ने बीमारों को देखा । दवा दी और बचाव के तरीके बताये। चेस्ट फिजीशियन को दिखाने के लिए भी लंबी लाइन रही। सीएमएस ने बताया कि इस समय मौसमी बीमारी के ही मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं।ऐसे मरीजों को देखकर डॉक्टर दवा दे रहे हैँ और बचाव के तरीके बता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।