व्यवसायियों को हरसंभव मदद, जून में करेंगे बैठक : पंकज
साहिबगंज में राज्य सरकार व्यवसायियों को सुरक्षा और ऋण जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संजीव कुमार गुप्ता हत्या की घटना पर त्वरित कार्रवाई की और सभी अपराधियों को पकड़ा गया।...

साहिबगंज। जिले के व्यवसायियों को राज्य सरकार हरसंभव सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्हें अपना कारोबार को बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर से ऋण,जमीन समेत अन्य सुविधा दी जाएगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद गंभीर हैं। उपरोक्त बातें झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कही है। उन्होंने दूरभाष पर इस संवाददाता से कहा कि जून महीने में तिथि तय कर शहर के व्यवसासियों के साथ बैठक की जाएगी। मौके पर उनकी समस्याओं को सुनकर मुख्यमंत्री के स्तर से समाधान कराने का प्रयास होगा। पंकज मिश्रा ने कहा कि साहिबगंज में व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता की पड़ोसी से दुश्मनी में बीते चार मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद संज्ञान लिया । आइजी को मौके पर भेजकर कैम्प करवाया। नतीजा यह रहा कि महज 40 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा हो गया। इस कांड के लगभर सभी आरोपी या तो गिरफ्तार हो चुके हैं या फिर पुलिस दबिश के चलते कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। भयमुक्त वातावरण देना उनकी पहली प्राथमिकता है। अपराधियों को किसी भी स्थिति में सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि साहिबगंज शहर के सौंदर्यीकरण का काम इस समय तेजी से चल रहा है। चुनाव के बाद उन्होंने पूरे शहर में बिजली खंभों में एलईडी लाइन लगाने समेत अन्य सौंदर्यीकरण काम कराने की बात कही थी। साहिबगंज से सकरीगली तक एनएच के दोनों किनारा आज एलईडी लाइट से जगमगा रहा है। जल्द ही जांच कर अगर कहीं लाइट लगाने का काम छूट गया है तो उसे भी पूरा कर दिया जाएगा। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कुछ योजनाएं शीघ्र शुरू होगी। फोटो 107, पंकज मिश्रा। संजीव हत्याकांड के उद्भेदन पर चेम्बर ने जताया संतोष साहिबगंज। ईस्टर्न झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की साहिबगंज जिला शाखा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने संजीव हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया है। उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीते 4 मई को साहिबगंज में व्यापारी संजीव कुमार गुप्ता की उनके दुकान में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना मिलते ही चेंबर ने संज्ञान लेते हुए यहां के एसपी अमित कुमार सिंह व झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा से संपर्क कर हत्यारे को तत्काल पकड़ने का आग्रह किया था । पंकज मिश्रा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी अमित कुमार सिंह व आइजी क्रांति कुमार गणदेशी को तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़कर जेल भेजने का निर्देश दिया । एसपी के त्वरित कारवाई व छापेमारी की बदौलत अबतक सिर्फ एक को छोड़कर सभी अभियुक्तों को तत्काल पकड़ लिया गया है। एक अभियुक्त ने पुलिस दबिश से न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है। इस हत्याकांड के शीघ्र उद्भेदन से साहिबगंज के सभी व्यापारी और आम जनता के बीच उत्पन्न भय के वातावरण में कमी आएगी। चेम्बर ने इसके लिए एसपी,आइजी को बधाई देने के अलावा झामुमो केंद्रीय सचिव को चेम्बर के आग्रह पर त्वरित संज्ञान लेने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया है। चेम्बर के राज्यस्तरीय अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।