Assault and Harassment Case Registered Against Man for Attacking Married Woman विवाहिता से छेड़खानी में एफआईआर दर्ज, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsAssault and Harassment Case Registered Against Man for Attacking Married Woman

विवाहिता से छेड़खानी में एफआईआर दर्ज

बैरिया में एक विवाहिता के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता सिन्धु देवी ने बताया कि जब वह शौच के लिए जा रही थी, तभी एक युवक ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला किया। लोगों की मदद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता  से छेड़खानी में एफआईआर दर्ज

बैरिया। लखानी बाजार के समीप एक विवाहिता के साथ छेड़खानी और मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता सिन्धु देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है । मामले की छानबीन की जा रही है। दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि विवाहिता शौच के लिए शाम में जा रही थी तभी एक युवक उसको घेर कर गलत हरकत करने लगा। जब विवाहिता द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपी ने चाकू से उसके चेहरे पर प्रहार किया । जिससे पीड़िता के ओंठ के नीचे कट गया ।

विवाहिता जख्मी होने के बाद चिल्लाने लगी । शोर की आवाज सुनकर लोगों के पहुंचने पर विवाहिता की जान बच पाई । हालांकि विवाहिता का यह भी आरोप है कि आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।